ये तो तय है कि पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 फरवरी को शाओमी के Redmi Note 7 का भारतीय लॉन्च नहीं होने वाला है। वहीँ इस डिवाइस के लॉन्च से जुड़ी एक ताज़ा खबर यह है कि 48 MP कंपनी का यह पहला फ़ोन मार्च में लॉन्च हो सकता है। कहा जा रहा है कि मार्च के दूसरे हफ्ते में नए प्रोडक्ट लाइन-अप के साथ यह स्मार्टफोन देश में दस्तक दे सकता है।
शाओमी ने Redmi Note 7 स्मार्टफोन को चीन में तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है और इसके बेस मॉडल की कीमत RMB 999 (लगभग Rs 10,400) से शुरू होती है। डिवाइस के इस मॉडल में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है। दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है जिसकी कीमत RMB 1,199 (लगभग Rs 12,500) रखी गई है, वहीं बात करें Redmi Note 7 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की तो इसे RMB 1,399 (लगभग Rs 14,500) की कीमत में खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 7 पहले रेड्मी फोन है जिसे ग्लास बैक, वॉटरड्रॉप नौच और फ्रंट और रियर पैनल पर 2.5D ग्लास दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो 2340×1080 पिक्सल के फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है जो ओक्टा कोर प्रोसेसर है और इसे 14nm प्रोसेस पर Kryo 260 कोर्स के साथ बनाया गया है और डिवाइस में एड्रेनो 512 GPU शामिल है।
कैमरा की बात करें तो Redmi Note 7 पहला ऐसा बजट डिवाइस है जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डिवाइस के बैक पर 48 मेगापिक्सल का सैमसंग GM1 इमेज सेंसर दिया गया है और इस सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। रेड्मी नोट 7 के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मौजूद है। Redmi Note 7 में दिया गया कैमरा सेटअप AI फीचर्स के साथ आता है जिसमें सीन रेकोग्निशन, AI पोर्ट्रेट मोड और AI ब्यूटी मोड शामिल है।
रेड्मी नोट 7 में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह ब्लू, गोल्ड, ट्वीलाइट ब्लैक कलर के विकल्पों में उपलब्ध है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मार्टफोन Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, IR ब्लास्टर, एक USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक ऑफर करता है। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है और अभी इस स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में भी लॉन्च किया जाएगा।