Redmi Note 5 Pro के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 16,999 है, वहीं इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 14,999 रखी गई है।
Redmi Note 5 Pro will be available for sale today at 12 pm: Xiaomi Redmi Note 5 Pro की लोकप्रियता के बारे में तो हम सब ही जानते हैं कि यह डिवाइस बेहतरीन फीचर्स के साथ किस तरह 15,000 रूपये की श्रेणी में कब्ज़ा जमाए हुए है। वैसे तो यह डिवाइस पहले भी कई बार सेल के लिए आ चुका है लेकिन फिर भी इसकी डिमांड कम होती नहीं दिख रही है, और इसलिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और मी.कॉम पर यह डिवाइस आज एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। अगर आप अपने लिए यह डिवाइस खरीदना चाह रहे हैं तो 12 बजे शुरू हो रही इस सेल का लाभ उठा सकते हैं।
अगर बात करें Xiaomi Redmi Note 5 Pro के बारे में तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इस फ़ोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे के साथ LED लाइट भी दी गई है। इसमें पोर्ट्रेट सेल्फी फीचर भी दिया गया है, जो बोकेह इफ़ेक्ट देता है। साथ ही यह फ़ोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से भी लैस है। इसमें 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और यह डिवाइस 4000 mAh की बैटरी से लैस है।
इस डिवाइस को दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है और इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 16,999 है, वहीं इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 14,999 रखी गई है। फ्लिप्कार्ट द्वारा डिवाइस को नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।