उम्मीद है कि, Xiaomi Redmi Note 5 की कीमत Rs. 8,999 से शुरू होकर Rs. 10,999 तक हो सकती है.
शाओमी अब भारत में अपना साल 2018 का लॉन्च कैंपेन शुरू करने के लिए तैयार है. अभी हाल ही में कंपनी ने मीडिया को एक लॉन्च इवेंट का इनवाइट भी भेजा था. इस इनवाइट पर बड़े अंकों में '5' लिखा नज़र आया है.
अब देखें तो Redmi Note 4 को भारत में लॉन्च हुए अब लगभग एक साल हो गया है. अब उम्मीद है कि कंपनी 14 फरवरी को होने वाले इवेंट में Xiaomi Redmi Note 5 को पेश करे. काफी समय से इसे भी लीक्स सामने आये हैं जिनमें जानकारी मिली है कि कंपनी Redmi 5 Plus को ग्लोबल बाज़ार में Redmi Note 5 के नाम से पेश करेगी. बता दें कि, शाओमी ने Redmi 5 और Redmi 5 Plus को चीन में पिछले साल दिसम्बर में लॉन्च किया था.
उम्मीद है कि, Xiaomi Redmi Note 5 में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली एक फुल HD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. इस डिस्प्ले का साइज़ 5.7-इंच या 5.99-इंच हो सकता है. इसके किनारे भी काफी पतले होने की उम्मीद है.साथ ही उम्मीद है कि, यह फ़ोन 6GB रैम के साथ भी पेश हो सकता है.
इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद होने की उम्मीद है. जैसा कि Redmi 5 Plus में दिया गया है. Redmi Note 4 की शुरुआत कीमत Rs. 9,999 से शुरू होती है और Rs. 12,999 तक जाती है. उम्मीद है कि, Xiaomi Redmi Note 5 की कीमत Rs. 8,999 से शुरू होकर Rs. 10,999 तक हो सकती है.