चीन जानी मानी और इंडिया में भी बेहद पसंद की जाने वाली स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी भारत में एक नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, ऐसा माना जा रहा है कि इंडिया में जल्द ही Redmi Note 14 Pro Series को लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी नोट 14 सीरीज़ की लॉन्च डेट को लेकर ऐसा सामने आ रहा है कि इसे 9 दिसम्बर को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्च डेट की घोषणा के साथ ही कंपनी ने फोन को लेकर कुछ अन्य जानकारी भी इंटरनेट पर सभी के साथ शेयर कर दी है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर रेडमी नोट 14 प्रो+ की एक झलक भी दिखा दी है।
इसका मतलब यह है कि सितंबर में चीन में लॉन्च हुए तीनों मॉडल जल्द ही भारत में भी लॉन्च किए जा सकते हैं, ऐसा माना जा रहा है कि चीन में इस लाइनअप में कितने फोन्स लॉन्च हुए हैं, उतने ही कंपनी इंडिया में भी लॉन्च कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इंडिया में Redmi Note 14 Series में रेडमी नोट 14, नोट 14 प्रो, और नोट 14 प्रो+ लॉन्च हो सकते हैं। इसके अलावा जारी की गई माइक्रोसाइट को देखते हैं तो यहाँ से जानकारी मिलती है कि रेडमी नोट 14 प्रो+ तीन अलग-अलग कलर मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है।
रेडमी नोट 14 प्रो+ भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च होगा। कंपनी ने अपनी नई इनोवेटिव SuperAI तकनीक का भी खुलासा कर दिया है, जिसमें 20 से अधिक ए.आई. से चलने वाले फंक्शंस होंगे, जो ओटीए अपडेट के जरिए रोल आउट होंगे। यह स्मार्टफोन सिमेट्री और कर्व्स का बेहतरीन संयोजन लगता है, जिसे शाओमी के अलाइव डिज़ाइन लैंग्वेज से प्रेरणा मिलती है। ऐसा भी कह सकते है कि Xiaomi ने इस फोन को इसी डिजाइन से प्रेरित होकर निर्मित किया है।
यह भी पढ़ें: Realme GT 7 Pro बनाम OnePlus 13: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले, परफॉरमेंस और प्राइस का कंपैरिजन
यह डिवाइस एक पतली कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो Corning Gorilla Glass Victus 2 के प्रोटेक्शन से लैस होने वाली है, इसके अलावा इसमें IP68 रेटिंग भी होगी, जो फोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बना देने वाली है। इसके अलावा, इस डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी होने के आसार नजर आ रहे हैं।
डिवाइस में 6.67-इंच की 1.5K 120Hz OLED डिस्प्ले होगी, इसके अलावा फोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर भी आपको मिलने वाला है। इस फोन में एक 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने के भी आसार हैं, जिसमें Light Fusion 800 सेंसर होगा, और साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी फोन में नजर आने वाला है।
Redmi के इस फोन में एक 6200mAh की बैटरी मिलने वाली है, इसमें आपको 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा, इसका मतलब है कि फोन को आप जल्दी से चार्ज भी कर सकते हैं। हो सकता है कि ज्यादा फीचर और AI का इस्तेमाल करने से बैटरी जल्दी से खत्म हो जाए, लेकिन इसे आप जल्दी से चार्ज भी कर पाने वाले है।
इस सीरीज़ से कंपनी का फोकस मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए प्रतिस्पर्धी स्पेसिफिकेशन्स इस स्मार्टफोन में रखना है, या इस सीरीज में रखना है। खासकर डिस्प्ले क्वालिटी, कैमरा और बैटरी क्षमता के मामले में यह फोन एक दमदार फोन होने वाला है, ऐसे में मिड-रेंज बाजार इस फोन को खुले हाथों से लपकने वाला है। स्मार्टफोन में ए.आई. का इंटीग्रेशन भी होने वाला है, जो इसे एक दमदार ऑप्शन बना देगा।