भारत में Redmi Note 14 5G सीरीज लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलते हैं ये फीचर्स, जानें कीमत

Updated on 09-Dec-2024

Xiaomi की Redmi Note 14 Series आज भारत में लॉन्च हो गई. इस नए लाइनअप को कंपनी ने चीनी बाजार में पेश करने के बाद भारतीय मार्केट में पेश किया है. इस सीरीज में कंपनी ने Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ मॉडल्स को पेश किया है. भारतीय वैरिएंट भी चीनी वैरिएंट की तरह ही ज्यादातर एक जैसे फीचर्स के साथ आता है.

Redmi Note 14 5G Series की कीमत

Redmi Note 14 की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत इसके 6GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी के लिए है. इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. जिसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके टॉप वैरिएंट में 8GB रैम और 256GB का स्टोरेज दिया गया है जिसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है. इसकी पहली सेल 13 दिसंबर को होगी. फोन को कंपनी की वेबसाइट, Amazon या कंपनी के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

Redmi Note 14 Pro की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत इसके 8GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी की है. इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम और 256GB का स्टोरेज दिया गया जिसकी कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. फोन की पहली सेल 13 दिसंबर होगी. इस फोन को कंपनी की वेबसाइट, Flipkart या कंपनी के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

Redmi Note 14 Pro+ की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. इसके 8GB रैम और 256GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है. इसके टॉप वैरिएंट (12GB रैम और 512GB स्टोरेज) की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है. फोन की पहली सेल 13 दिसंबर होगी. इस फोन को कंपनी की वेबसाइट, Flipkart या कंपनी के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. ICICI और HDFC बैंक के कस्टमर्स को इन फोन को खरीदने पर एडिशन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स

Redmi Note 14 5G Series के फीचर्स और स्पेस्फिकेशन्स

Redmi Note 14

Redmi Note 14 में 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स तक की है. इस फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो इस बेस वैरिएंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस दिया गया है.

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5,110mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Redmi Note 14 Pro

Redmi Note 14 Pro बेस मॉडल से ज्यादा अपग्रेड के साथ आता है. इस फोन में 6.67-इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. इस फोन में Gorilla Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन में पावर के लिए MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

इस फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. इसमें 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है. इसमें 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया गया है. इस फोन में 5,500mAh की बैटरी 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

Redmi Note 14 Pro+

इस सीरीज में Redmi Note 14 Pro+ फ्लैगशिप वर्जन है. इसमें 6.67-इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसमें कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया है. इस फोन के बैक पर भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. हालांकि, इसके सेंसर्स पिछले वैरिएंट से अलग हैं.

फोन का प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 12-मेगापिक्ल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. इसके साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. इसमें 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया गया है.फोन में सबसे ज्यादा 6,200mAh की बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :