Redmi Note 13 Series सबसे तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कम कीमत में बड़ा धमाका

Updated on 04-Jan-2024
HIGHLIGHTS

इस लाइनअप में तीन फोन्स - Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G शामिल हैं।

Note 13 5G की कीमत 6GB + 128GB शुरुआती वेरिएन्ट के लिए 18,999 रुपए रखी गई है।

फोटोग्राफी के लिए Note 13 5G फोन 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा ऑफर करता है।

आखिरकार शाओमी ने अपनी Redmi Note 13 Series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में तीन फोन्स – Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G शामिल हैं। ये स्मार्टफोन्स ग्राहकों को कई नए ऑप्शन्स देकर मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने वाले हैं। इसके अलावा रियलमी भी आने वाले कुछ महीनों में Realme 12 Series के लॉन्च की तैयारी कर रहा है।

Redmi Note 13 Pro 5G

Redmi Note 13 Series Price

Note 13 5G की कीमत 6GB + 128GB शुरुआती वेरिएन्ट के लिए 18,999 रुपए रखी गई है। दूसरी ओर Note 13 Pro मॉडल का 8GB + 128GB वेरिएन्ट 25,999 रुपए में आया है। इसी बीच, प्रीमियम Pro+ वर्जन को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 31,999 रुपए में पेश किया गया है।

ये तीनों हैंडसेट्स 10 जनवरी से सेल में जाएंगे और इन्हें फ्लिपकार्ट, Mi.com और अन्य रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदा जा सकता है। कंपनी Pro और Pro+ मॉडल्स की खरीद पर 2000 रुपए का एक्सचेंज बोनस या ICICI बैंक कार्ड डिस्काउंट ऑफर कर रही है। साथ ही वनीला मॉडल पर भी 1000 रुपए का बैंक डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

यह भी पढ़ें; स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट से पानी कैसे निकालें? यहाँ जानें 5 सबसे आसान तरीके

Redmi Note 13 Pro+ 5G

Redmi Note 13 5G Top 5 Features

Display: यह स्मार्टफोन 6.67-इंच फुल HD+ (1080×2400 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1920Hz PWM डिमिंग, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। 

Performance: परफॉरमेंस के लिए इस फोन में एक 6nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिप लगा हुआ है जिसे Mali-G57 GPU के साथ पेयर किया गया है। यह रेडमी फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 स्किन पर चलता है। 

Redmi Note 13 5G

यह भी पढ़ें; एक साल तक फ्री Prime Video, 730GB डेटा और अनलिमिटेड बेनेफिट, ये है Jio का सबसे फायदेमंद रिचार्ज

Camera: इसके बाद आते हैं कैमरा पर, तो यह फोन 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा ऑफर करता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। 

Battery: जहाँ तक बैटरी की बात है तो यह डिवाइस 5000mAh बैटरी से लैस है जिसे 33W चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। 

Connectivity: आखिर में इस स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाईफ़ाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट शामिल है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :