Redmi Note 13 Pro+ 5G जल्द Launching के लिए Ready, 200MP कैमरा मचाएगा धमाल | Tech News

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Redmi ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि Note 13 Series को इस महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा।

कहा जा रहा है कि Redmi Note 13 series में तीन मॉडल्स Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro+ शामिल होंगे।

ब्रांड के लेटेस्ट पोस्टर से Redmi Note 13 Pro+ 5G के मुख्य फीचर्स का खुलासा हुआ है।

Redmi ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि Note 13 Series (Will Xiaomi Note 13 Pro launch in India?) को इस महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड के लेटेस्ट पोस्टर से Redmi Note 13 Pro+ 5G के मुख्य फीचर्स का खुलासा हुआ है। इससे यह भी पता चला है कि Note 13 सीरीज रेडमी (Is the Xiaomi Note 13 Pro out?), सैमसंग और मीडियाटेक के बीच एक सहयोगी कोशिश होगी। 

Redmi Note 13 Pro+ Specifications (Expected)

कहा जा रहा है कि Redmi Note 13 series में तीन मॉडल्स Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro+ शामिल होंगे। हालांकि, इस पोस्टर में खास तौर से Pro+ के मेन फीचर्स के बारे में बताया गया है। पोस्टर के मुताबिक, Note 13 Pro+ में इस्तेमाल किया गया प्राइमरी कैमरा 200MP Samsung ISOCELL HP3 Discovery Edition कैमरा सेंसर का एक कस्टम वर्जन होगा जिसका सेंसर साइज़ 1/1.4-इंच होगा। 

यह भी पढ़ें: Jio VS Airtel: Rs 299 में Jio दे रहा 21GB Extra Free Data | Tech News

Image Source

इसे इंडस्ट्री का सबसे फास्ट 200MP अल्ट्रा-क्लियर कैमरा बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार Note 13 Pro में भी 200MP कैमरा दिया जा सकता है। रेडमी के जनरल मैनेजर Lu Weibeing का कहना है कि यह सीरीज एक बार फिर किफायती स्मार्टफोन्स के लिए इमेजिंग केपेबिलिटीज़ की लिमिट्स को आगे लेकर जाएगी जो मोबाइल फोन इंडस्ट्री में इमेज क्वालिटी स्टैंडर्ड्स में एक बड़ी छलांग होगी। 

यहाँ तक पहुँचने के लिए Redmi ने mediaTek के साथ नजदीकी से काम किया है ताकि फाउंडेशनल इमेजिंग आर्किटेक्चर को बदला जा सके और सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर दोनों क्षमताओं को बढ़ाया जा सके। इसके अलावा Note 13 लाइनअप में शाओमी की “bionic perception” और “fusion optics” मॉड्यूल्स जैसी इमेजिंग तकनीकों को शामिल किया गया है जो टॉप-नॉच फोटोग्राफी अनुभव ऑफर करेंगे। 

यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा वाला Nokia G42 5G Launch, Price और Specifications बना देंगे दीवाना | Tech News

आधिकारिक पोस्टर से यह भी पुष्टि हो गई है कि Note 13 Pro+ (Why Xiaomi Note 13 is not launched in India?) नए लॉन्च हुए 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200-अल्ट्रा चिपसेट के साथ आने वाला पहला डिवाइस होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, D7200U में 8-कोर CPU आर्किटेक्चर है जिसमें 2X Cortex-A715 cores और 6X Cortex-A510 cores शामिल हैं। इसके अलावा इसमें Arm Mali-G610 GPU और पॉवर-एफ़िशिएन्ट AI प्रोसेसर APU 650 भी शामिल हैं। 

Is Xiaomi Note 13 Pro worth the price?

अभी तक कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन जैसे ही फोन लॉन्च के करीब आता है वैसे-वैसे इसकी कीमत को लेकर जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :