200MP कैमरा वाला Redmi का ये फोन मिल रहा सस्ते में, घर ले जाओ मात्र 784 रुपये महीने में, पूरी डील देखकर हिल जाएगा दिमाग

200MP कैमरा वाला Redmi का ये फोन मिल रहा सस्ते में, घर ले जाओ मात्र 784 रुपये महीने में, पूरी डील देखकर हिल जाएगा दिमाग
HIGHLIGHTS

Redmi Note 13 Pro+ के प्राइस में भारी गिरावट आई है।

इसने MRP से अब Redmi Phone लगभग 11,000 रुपये सस्ता बिक रहा है।

इसके अलावा आप रेडमी के इस फोन को बैंक डिस्काउंट, EMI ऑफर और अन्य डिस्काउंट में खरीद सकते हैं।

अभी पिछले महीने ही Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ 5G को इंडिया के बाजार में लॉन्च किया गया था, इसके अलावा इस सीरीज के स्टैन्डर्ड मॉडल को कंपनी ने Redmi Note 14 के तौर पर लॉन्च किया था। Redmi की इस सीरीज के आने के बाद कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट से अपनी Redmi Note 13 Series को हटा दिया था। हालांकि, Redmi Note 13 Series के तीनों मॉडल आपको इस समय E-Commerce Site पर खरीदने के लिए मिल जाने वाले हैं। Flipkart 200MP कैमरा वाले Redmi Note 13 Pro+ को इस समय सस्ते में सेल कर रहा है। आइए जानते है कि आखिर रेडमी के इस फोन को इस प्राइस में खरीद सकते हैं।

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5जी सबसे फाडू डिस्काउंट

Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन अलग अलग मॉडल में लॉन्च किया था, यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल, 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल और 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च किया गया था। रेडमी नोट 13 प्रो+ 5जी को Fusion Black, Purple और White के साथ साथ Blue कलर में भी पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें: बीएसएनएल ने इस जगह शुरू की अपनी सुपरहिट सेवा, अब बिना सेटटॉप बॉक्स के फ्री में मिलेंगे 500 से ज्यादा टीवी चैनल, इन यूजर्स की तो निकल पड़ी

इस समय रेडमी नोट 13 प्रो+ 5जी का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल सस्ते में मिल रहा है। असल इस फोन का असल प्राइस तो 33,999 रुपये है। हालांकि, इस समय आप फोन को केवल 22,290 रुपये की कीमत में 11,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर के तौर पर आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है। इसके अलावा आप रेडमी नोट 13 प्रो+ 5जी को 784 रुपये महीने की EMI पर भी खरीद सकते हैं।

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5जी के स्पेक्स और फीचर

रेडमी के इस फोन में एक 6.67-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में आपको Gorilla Glass Victus का सपोर्ट मिलता है। आप फोन में HDR10+ कॉन्टेन्ट का आनंद ले सकते हैं। रेडमी नोट 13 प्रो+ 5जी की डिस्प्ले पर आपको 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है। रेडमी नोट 13 प्रो+ 5जी फोन में MediaTek Dimensity 7200 OctaCore प्रोसेसर भी मिलता है। इसके अलावा इस फोन में आपको 12GB की रैम और 512GB की स्टॉरिज भी मिलती है।

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन को कंपनी ने एक 200MP के Primary OIS कैमरा के साथ लॉन्च किया था, इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फ़ी आदि के लिए रेडमी नोट 13 प्रो+ 5जी में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन को HyperOS के साथ Android 14 का सपोर्ट मिला हुआ है।

क्या आपको खरीदना चाहिए रेडमी नोट 13 प्रो+ 5जी?

असल में, अगर आप एक बेहतरीन कैमरा वाले सस्ते फोन को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको 200MP कैमरा वाले रेडमी नोट 13 प्रो+ 5जी को इस समय 11,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ Flipkart से खरीद लेना चाहिए। इस फोन में आपको केवल कैमरा ही अच्छा नहीं मिलता है। यह असल मायने में एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। आप इसे बेहतरीन EMI ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आ गया Jio का सबसे सस्ता प्लान, डेली मिलेगा 1.5GB डेटा, कॉलिंग और ये सब, कीमत देखकर हैरानी में पड़ जाएंगे आप

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo