Flipkart पर अभी Month-End Mobiles Fest सेल चल रही है। इस सेल में कई स्मार्टफोन्स भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं, ऐसे में लेटेस्ट Redmi Note 13 Pro भी अच्छे-खासे ऑफर के साथ उपलब्ध है। साथ ही ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप 25000 रुपए की रेंज में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए हम आपको वेरिएन्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स बताते हैं।
यह भी पढ़ें: 15 फरवरी को लॉन्च होगा 108MP कैमरा वाला नया 5G फोन, भारत में पहली बार आ रही ये खास डिस्प्ले
यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 25,999 रुपए (8GB + 128GB) की शुरुआती कीमत में लिस्टेड है। वहीं 8GB + 256GB और 12GB + 256GB मॉडल्स क्रमश: 27,999 रुपए और 29,999 रुपए में उपलब्ध हैं। Note 13 Pro तीन शेड्स; आर्कटिक व्हाइट, कोरल पर्पल और मिडनाइट ब्लैक में आता है।
फ्लिपकार्ट पर ग्राहक चुनिंदा Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank और SBI Bank कार्ड्स के जरिए 2000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं और EMI लेनदेन को भी चुन सकते हैं। इसके अलावा आप “चुनिंदा मॉडल के एक्सचेंज” पर 2500 रुपए की अतिरिक्त छूट, 699 रुपए में स्पॉटिफ़ाई प्रीमियम का 12 महीनों का प्लान और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का भी लाभ उठा सकते हैं।
Note 13 Pro स्मार्टफोन 6.67-इंच 1.5K AMOLED स्क्रीन के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इस डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 CPU मिलता है। यह हैंडसेट एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 पर चलता है।
यह भी पढ़ें: क्या भारत में बंद होने वाले हैं 2G और 3G नेटवर्क? देखें Jio का प्लान
यह डिवाइस 5100mAh बैटरी ऑफर करता है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अब बात करें कैमरों की तो फोन के बैक पर 200MP OIS प्राइमरी, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो लेंस और फ्रन्ट पर 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।