शाओमी ने पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में Redmi Note 13 5G series को लॉन्च किया था। इस लाइनअप में तीन हैंडसेट्स- Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G शामिल हैं। आज भारत में ये स्मार्टफोन्स पहली बार सेल में जाएंगे। तो चलिए इनकी भारतीय कीमत, लॉन्च ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को नजदीकी से देखते हैं।
Note 13 5G series की भारत में कीमत 17,999 रुपए से शुरू होती है और 35,999 रुपए तक जाती है। Note 13 5G आज दोपहर 12 बजे से अमेज़न, Mi सोर और अन्य रिटेल चैनल्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वहीं Pro और Pro+ मॉडल फ्लिपकार्ट, Mi स्टोर और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर सेल में जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Samsung का 5000mAh बैटरी वाला किफायती फोन हमेशा के लिए हुआ सस्ता, देखें नई कीमत
लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इन स्मार्टफोन्स की खरीद पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड (EMI और नॉन-EMI) और ICICI बैंक डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 2000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
यह स्मार्टफोन 6.67-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इस स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB तक रैम 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें: Jio का कमाल! 100 रुपए से कम में 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली हाई-स्पीड डेटा और इतना सब
फोटोग्राफी के लिए यह फोन 200MP OIS मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ आता है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16MP फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा यह डिवाइस 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।