Redmi Note 12R: सबसे दिलों को जीतने आ रहा Xiaomi का दमदार फोन, इस फीचर के साथ बनेगा अब तक का सबसे यूनिक डिवाइस

Updated on 22-Jun-2023
HIGHLIGHTS

Redmi Note 12R को हाल ही में China Telecom वेबसाइट पर देखा गया है।

Note 12R का SM4450 चिप क्वालकॉम का "स्नैपड्रैगन 4 जेन 2" होने की उम्मीद है।

China Telecom के अनुसार Redmi Note 12R चीन में 30 जून को लॉन्च होगा।

शाओमी ने अप्रैल में चुपचाप Redmi Note 12R Pro को स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट के साथ CNY 1,800 (Rs 20,500) में लॉन्च कर दिया था। लेकिन अब तक इसका कोई वनीला मॉडल नहीं था। अब, Redmi Note 12R (23076RA4BC) को हाल ही में China Telecom वेबसाइट पर देखा गया है और दिलचस्पी की बात यह है कि अपकमिंग स्मार्टफोन एक बेहतर प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Airtel Latest Prepaid Plan: Airtel ने अपनी प्रीपेड लिस्ट में चुपचाप शामिल किया नया 5G प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ मिल रहे धाकड़ बेनेफिट

अभी तक पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन Note 12R का SM4450 चिप क्वालकॉम का "स्नैपड्रैगन 4 जेन 2" होने की उम्मीद है। इसे कथित तौर पर 4nm सैमसंग नोड (4 जेन 1 के 6nm TSMC के बजाए) पर बनाया गया है। फोन को 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है और साथ ही इसमें माइक्रो SD स्लॉट भी शामिल होगा। 

इसके अलाव स्मार्टफोन की कुछ अन्य डिटेल्स भी सामने आई हैं। लिस्टिंग के मुताबिक 12R 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले से लैस होगा। कैमरा विभाग में 50MP मेन मॉड्यूल और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल हो सकता है। इस मामले में प्रो मॉडल ज्यादा खास नहीं है। 

Redmi Note 12R का साइज़ 168.6 x 76.3 x 8.17mm और वज़न 199g होने की संभावना है। यह 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है जिसकी चार्जिंग स्पीड की जानकारी अभी नहीं मिली है। इसके अतिरिक्त फोन में USB-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Vivo Y36 India Launch: Vivo के नए ताबड़तोड़ स्मार्टफोन ने मारी धमाकेदार एंट्री, पहली सेल में धांसू ऑफर

China Telecom के अनुसार Redmi Note 12R चीन में 30 जून को लॉन्च होगा जो स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 के साथ आने वाला पहला डिवाइस होगा। यह हैंडसेट तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा जिनमें मिडनाइट ब्लैक, स्काई फैन्टसी और टाइम ब्लू शामिल होंगे। 

Image Source

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :