शाओमी भारत में Redmi Note 12 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जो कि, अक्टूबर के महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने ट्विटर के माध्यम से Redmi Note 12 सीरीज़ भारत में लॉन्च करने की पुष्टि की है।
Redmi Note की आठवीं एनिवर्सरी को मार्क करते हुए शाओमी कंपनी ने बताया कि, Note सीरीज़ के 72 मिलियन स्मार्टफोंस अभी तक भारत में आ चुके हैं और इसी सीरीज़ के 300 मिलियन स्मार्टफोंस पूरी दुनिया में सेल किए जा चुके हैं।
Redmi Note 12 सीरीज़ जो कि चीन में लॉन्च की गई थी इसमें Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 5G एक्सप्लोरर एडिशन, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G शामिल किए गए थे।
टिप्सटर के अनुसार, भारत में लॉन्च होने वाले Note 12 सीरीज़ के डिवाइसेज़ में से एक Redmi Note 12 Pro+ हो सकता है। हालांकि, शाओमी की ओर से अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन संभावना है कि, भारत में इस सीरीज़ के Redmi Note 12 5G, Note 12 Pro 5G, and Note 12 Pro+ 5G मॉडल्स आ सकते हैं। इसके अतिरिक्त, भारत में लॉन्च होने वाली Note सीरीज़ के स्मार्टफोंस में से Redmi Note 12 Pro+ 5G सबसे महंगा स्मार्टफोन हो सकता है।
https://twitter.com/Geeekystuff/status/1590059549805129728?ref_src=twsrc%5Etfw
Redmi Note 12 Pro+ मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर के साथ आने वाला है जिसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं। स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया है जो 30Hz, 60Hz, 90Hz, और 120Hz के स्केल पर काम करता है। स्मार्टफोन का पैनल DCI-P3, HDR10+, Dolby Vision, और 10-bit कलर्स को सपोर्ट करता है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 पर चलता है।
https://twitter.com/stufflistings/status/1600082493033484291?ref_src=twsrc%5Etfw
Redmi Note 12 Pro+ एक 5,000 mAh बैटरी और 120W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो, Redmi Note 12 Pro+ में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर किया गया है जिसमें OIS के साथ एक 200MP प्राइमरी सेंसर, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट और एक 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। फोन का मुख्य कैमरा 30fps पर 8K और 120fps पर 4K रिजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए एक 16MP कैमरा दिया है।
Redmi Note 12 Pro में भी एक जैसी चिप, डिस्प्ले, सॉफ्टवेयर और बैटरी दी गई है। हालांकि, इन दोनों स्मार्टफोंस की चार्जिंग स्पीड और ऑप्टिक्स एक दूसरे से अलग हैं। इस फोन की चार्जिंग को घटाकर 67W कर दिया है और Pro+ मॉडल के 200MP सेंसर की जगह इसमें OIS के साथ एक 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर दिया है।