Redmi Note 12 Pro+ 5G की भारतीय लॉन्च डेट हुई रिवील, देखें कीमत, स्पेक्स और उपलब्धता

Updated on 20-Dec-2022
HIGHLIGHTS

Redmi Note 12 Pro सीरीज़ 5 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाली है।

टिप्स्टर 'Paras Guglani' के अनुसार डिवाइस तीन स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध होगा।

स्मार्टफोन की सेल 11 जनवरी से शुरू हो सकती है।

शाओमी ने यह पुष्टि की है कि, Redmi Note 12 Pro सीरीज़ भारत में 5 जनवरी को लॉन्च होगी। इस सीरीज़ में Redmi Note 12 Pro+ 5G वेरिएंट शामिल होगा जो कि चीन में अक्टूबर में ही लॉन्च हो चुका था। टिप्स्टर 'Paras Guglani' ने Redmi Note 12 Pro+ 5G के बारे में कुछ जानकारी का खुलासा किया है। 

Redmi Note 12 Pro+ 5G कीमत और उपलब्धता

Guglani के अनुसार, Redmi Note 12 Pro+ 5G तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा: 6GB + 128GB, 8GB + 256GB, और 12GB + 256GB। तीनों मॉडल्स की कीमत ₹24,999, ₹26,999, और ₹28,999 होगी जिनके साथ अलग अलग बैंक ऑफर्स भी शामिल होंगे।  

Redmi Note 12 Pro+ 5G अनुमानित फीचर्स

Redmi Note 12 Pro+ 5G एक 6.67-इंच FHD+ स्क्रीन AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। डिस्प्ले में 1.07+ बिलियन कलर्स दिखाने की क्षमता और Dolby विजन सपोर्ट शामिल हो सकता है। स्मार्टफोन के बैक पर एक 200MP HPX कैमरा और फ्रंट पर एक 16MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। 

डिवाइस में डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर और 5,000 mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। कंपनी का कहना है कि डिवाइस को पूरी तरह से चार्ज होने के लिए सिर्फ 19 मिनट का समय लगता है। 

Redmi Note 12 Pro+ 5G अतिरिक्त डिटेल्स

11 जनवरी को Redmi Note 12 Pro+ 5G की सेल में आने की संभावना है। ब्रांड ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि स्मार्टफोन कौन से e-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। 

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :