Redmi द्वारा Note 12 5G सीरीज को 5 जनवरी को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि की जा चुकी है। इस सीरीज में तीन मॉडल्स शामिल होंगे- Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G, और Redmi Note 12 Pro+ 5G. पिछले कई लीक्स के माध्यम से यह जानकारी मिल रही थी कि Redmi Note 12 Pro+ 5G एक 200MP सेंसर के साथ आएगा। अब ब्रांड की ओर से लेटेस्ट जानकारी यह मिली है कि Redmi Note 12 Pro 5G में एक 50MP कैमरा के साथ एक Sony IMX766 सेंसर दिया जाएगा।
शाओमी इंडिया के जनरल मैनेजर "Alvin Tse" ने Redmi Note 12 Pro 5G की मदद से लिए गए सैंपल कैमरा शॉट्स शेयर किए हैं। इस स्मार्टफोन को ‘Super Note’ कहा गया है। ट्वीट में यह स्टेटमेंट भी दी गई है कि इस फोन का जो वर्जन अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था उसी के जैसी कैमरा स्पेसिफिकेशंस Redmi Note 12 Pro 5G में भी देखने को मिलेंगी यानी इसमें 50MP Sony IMX766 कैमरा सेंसर के साथ OIS सपोर्ट दिया जाएगा।
मार्केटिंग जनरल मैनेजर "Sumit Sonal" ने भी अपकमिंग स्मार्टफोन की कैमरा स्पेसिफिकेशंस के बारे में ट्वीट किया है। "उन्होने बताया कि SONY #IMX766, #SuperNote पर अधिक रोशनी = अधिक डिटेल्स कैप्चर करता है जिससे एक बेहतर क्वालिटी की फोटो बन कर तैयार होती है। इस कैमरा का सेंसर कई बढ़िया डिटेल्स कैप्चर करता है, जैसे कि पर्सन, कमरे के अंदर की रोशनी, परछाई, और विंडो की बारीक डिटेल्स।
"उन्होने यह भी कहा कि #RedmiNote12 Pro का कलर रिप्रोडक्शन इस सेगमेंट के बेस्ट रिप्रोडक्शन में से एक है जो कलर्स को और अधिक डायनेमिक दिखाता है।
Redmi Note 12 सीरीज भारत में 5 जनवरी को लॉन्च होगी।