Xiaomi Christmas Sale: 12GB रैम और 50MP OIS कैमरा वाले फोन पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, देखें ऑफर

Updated on 20-Dec-2023
HIGHLIGHTS

Redmi Note 12 Pro 5G कंपनी का पॉप्युलर मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो 25000 रुपए के अंदर की कैटेगरी में आता है।

इस फोन पर अभी मिल रहे तगड़े डिस्काउंट और ऑफर्स आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP OIS प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है।

Redmi Note 12 Pro 5G कंपनी का पॉप्युलर मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो 25000 रुपए के अंदर की कैटेगरी में आता है। Note 13 Pro 5G के लॉन्च से पहले इसे भारी डिस्काउंट मिला है। Note 13 Series के भारतीय लॉन्च में अब से दो हफ्ते बाकी हैं, ऐसे में पिछले फोन पर अभी मिल रहे तगड़े डिस्काउंट और ऑफर्स आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकते हैं। 

अगर आप 20 से 25 हजार रुपए की कीमत में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये रहे कुछ बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट जो वर्तमान में इस स्मार्टफोन पर Mi.com पर उपलब्ध हैं।  

यह भी पढ़ें: Poco M6 5G Launch: भारत में धमाकेदार एंट्री मारेगा 8GB RAM वाला सस्ता 5G फोन, इस दिन है लॉन्चिंग

Redmi Note 12 Pro Discount Deal

इस हैंडसेट के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत सेल के दौरान 20,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं Note 12 Pro के 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएन्ट्स की कीमत 22,999 रुपए है। इसके अलावा 12GB+ 256GB मेमोरी वाला टॉप-एंड ऑप्शन शाओमी की वेबसाइट पर 25,999 रुपए में लिस्टेड है। यह तीन कलर ऑप्शंस ग्लेशियर ब्लू, ओनिक्स ब्लैक और स्टारडस्ट पर्पल में आता है। 

ग्राहक इस डिवाइस पर HDFC, ICICI और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 3000 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पा सकते हैं। यह ऑफर ICICI नेट बैंकिंग के जरिए भी उपलब्ध है। इसके अलावा Mi एक्सचेंज ऑफर के जरिए स्मार्टफोन पर 3000 रुपए की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। साथ ही आप नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी चुन सकते हैं। आखिर में, फ्लिपकार्ट पर सुपर वैल्यू डेज़ सेल के दौरान भी समान बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स लाइव हैं। 

यह भी पढ़ें: CERT-In की बड़ी चेतावनी! Apple प्रोडक्ट्स पर मंडरा रहा हैकिंग का बड़ा खतरा, जानिए डिटेल्स

Note 12 Pro 5G Specs

इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच AMOLED 120Hz स्क्रीन मिलती है जो 900 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस एक 6nm डायमेंसिटी 1080 5G CPU और Arm Mali-G68 MC4 GPU के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 12 पर आधारित MIUI 13 पर चलता है। यह 5G फोन एक 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ऑप्टिक्स के लिए हैंडसेट में 50MP OIS प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर 16MP सेल्फी कैमरा शामिल है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है।   

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :