Surprise! Redmi ने फिर घटाई अपने 50MP कैमरा वाले किफायती फोन की कीमत, देखें New Price
Redmi Note 13 Series के लॉन्च से पहले चीनी निर्माता ने Redmi Note 12 4G की कीमत घटा दी है।
ग्राहक ल्यूनर ब्लैक, सनराइस गोल्ड और आइस ब्लू कलर ऑप्शन्स में से चुन सकते हैं।
यह हैंडसेट 5000mAh बैटरी पर चलता है और 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Redmi Note 13 Series का लॉन्च अब बेहद नजदीक है जो Redmi Note 12 Series का उत्तराधिकारी होगा और ऐसा लगता है कि कंपनी ने इसके लिए काफी योजनाएं बनाई हुई हैं। अब, नए स्मार्टफोन्स के लॉन्च से पहले चीनी निर्माता ने Redmi Note 12 4G की कीमत घटा दी है। जो लोग अनजान हैं उनके लिए बता दें कि पहले यह हैंडसेट 14,999 रुपए में उपलब्ध था और अब इसकी कीमत कम हो गई है।
Redmi Note 12 4G Price Cut
अब यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपए और 13,999 रुपए की कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। साथ ही अगर ग्राहक खरीदारी के लिए HDFC, SBI या AXIS बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं वे 1500 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पा सकते हैं जिससे डिवाइस की कीमत घटकर 10,499 रुपए और 12,499 रुपए हो जाएगी। अगर आप यह फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ल्यूनर ब्लैक, सनराइस गोल्ड और आइस ब्लू कलर ऑप्शन्स में से चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio पर भारी पड़ा Airtel, एक जैसी कीमत में डबल डेटा, फ्री कॉलिंग,ज्यादा वैलिडिटी और इतना सब
Note 12 4G Specifications
Note 12 4G में 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट से लैस है जिसे एड्रीनो 610 के साथ पेयर किया गया है।
स्मार्टफोन 6GB तक रैम और 128GB एक्सपेन्डेबल स्टोरेज मिलती है और यह एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 पर काम करता है। यह 5000mAh बैटरी पर चलता है और 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के मामले में फोन में ड्यूल-सिम, 4G, WiFi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, Glonass और USB-C पोर्ट शामिल है।
यह भी पढ़ें: Shocking! भारत में WhatsApp ने बंद किए 71 लाख अकाउंट, आखिर क्या है कारण? यहाँ जानें
ऑप्टिक्स की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी शूटर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 16MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile