Rs 16,999 में भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 11T 5G, तीन वेरिएंट में आ सकता है डिवाइस

Rs 16,999 में भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 11T 5G, तीन वेरिएंट में आ सकता है डिवाइस
HIGHLIGHTS

Redmi Note 11T 5G भारत में होगा 30 नवम्बर को लॉन्च

Redmi Note 11T 5G की शुरुआती कीमत हो सकती है Rs 16,999

कुल तीन वेरिएंट में आ सकता है Redmi Note 11T 5G

Redmi Note 11T 5G के भारतीय लॉन्च की खबरें लगातार चर्चा में हैं और Moneycontrol की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए Redmi Note 11T 5G फोन की कीमत Rs 16,999 से शुरू हो सकती है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता इस आगामी रेडमी स्मार्टफोन (upcoming Redmi smartphone) के तीन वेरिएंट भारत में लॉन्च कर सकता है जिसके बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा। यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे सस्ता प्लान, Rs 200 से कम में मिलेंगे ढेरों लाभ

Redmi Note 11T 5G के 6GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 17,999 होगी जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 19,999 में पेश किया जाएगा। शाओमी अपने इस प्लान से रियलमी के realme 8s को टक्कर देगा जिसे पिछले साल Rs 17,999 में लॉन्च किया गया था। यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स को नहीं होगी डाटा की चिंता, हर रोज़ भुना सकते हैं 500MB फ्री, जानें कैसे

redmi note 11t

सोर्स के मुताबिक, रेडमी (Redmi) भारत में होने वाले Redmi Note 11T 5G लॉन्च में earbuds की एक जोड़ी को भी पेश करेगा। हालांकि, अभी आगामी रेडमी बड्स (upcoming Redmi Buds) के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह भी पढ़ें: मात्र 117 रुपये की मामूली कीमत में घर ले जाएँ ये Jio Wi-Fi Router, इससे तगड़ा ऑफर शायद ही मिलेगा

अगर 91Mobiles और टिप्सटर Ishan Agarwal के ज़रिए सामने आई रिपोर्ट्स को मानें तो Redmi Note 11T 5G को 30 नवम्बर को लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट से पता चला है कि Redmi Note 11T 5G दरअसल, Poco M4 Pro 5G का दूसरा वर्जन होगा।

redmi note 11t

Redmi Note 11T फीचर्स व स्पेक्स

Redmi Note 11T चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11 का रीबैज वर्जन होगा। Redmi Note 11 स्मार्टफोन 6.6 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 90HZ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला AMOLED पैनल है। यह हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट पर काम करेगा। यह फोन 5,000 एमएएच की बैटरी और 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। Redmi Note 11 मॉडल में 50MP का रियर कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी कैमरे के रूप में 13MP का कैमरा है। यह भी पढ़ें: Airtel का धमाका, डेली दे रही बहुत सारा फ्री डेटा, जल्दी देखें कैसे उठाएँ लाभ

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo