28 तारीख को बाजार में दस्तक देगी Redmi की तोडू स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 11, देखें कैसे होंगे स्पेक्स
Redmi Note 11 Pro के लॉन्च से पहले सामने आई ज़रूरी जानकारी
Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ में लेटेस्ट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट है
चीन में 28 अक्टूबर को लॉन्च होगी Redmi Note 11 सीरीज़
लोकप्रिय चीनी स्मार्टफोन कंपनी Redmi, 28 अक्टूबर को चीन में अपनी Redmi Note 11 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन लाइनअप के तीन मॉडल आने की उम्मीद है; Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro, और Redmi Note 11 Pro+ फोन्स हो सकते हैं। इस सीरीज में अन्य दो वेरिएंट की तुलना में Redmi Note 11 Pro+ हाई-एंड फीचर्स के साथ आएगा। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 स्मार्टफोंस पर काम चल रहा है। एक नए लीक से Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 की कीमत (price) व स्पेक्स का पता चला है। लीक से जानकारी मिली है कि Note 11 Pro मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 SoC द्वारा संचालित होगा जबकि Redmi Note 11 मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 SoC द्वारा संचालित होगा। Redmi Note 11 Pro में 108mp का मुख्य कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, Redmi Note 11 में 50mp का मुख्य कैमरा दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: Jio के टॉप 3 बेस्ट सेलिंग प्लान, 168GB तक डेटा के साथ फ्री कॉलिंग
Xiaomi ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर Redmi Note 11 सीरीज के लॉन्च की घोषणा की है। Redmi Note 11 का लॉन्च 28 अक्टूबर, 2021 को शाम 7 बजे CST यानि 4:30 PM IST पर होना तय है। Xiaomi इस ईवेंट के दौरान अपने तीन नए स्मार्टफोन (smartphone) Redmi Note 11, Note 11 Pro और Note 11 Pro+ को लॉन्च करने वाला है। यह भी पढ़ें: Realme GT Neo 2T और Realme Q3s हुए लॉन्च साथ में आई Realme Watch T1, देखें सबकी कीमत
एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ 6GB/8GB/ 12GB रैम (RAM) ऑप्शन और 128GB/256GB स्टोरेज (storage) ऑप्शन में लॉन्च होंगे। डिजाइन के मामले में, Redmi Note 11 में iPhone 12 और 13 सीरीज के समान फ्लैट एजेस होने वाले हैं। यह भी पढ़ें: WhatsApp पर गलती से डिलीट हो गए हैं मैसेज तो इन्हें वापिस पाने का सबसे आसान तरीका है ये…
Redmi Note 11 में स्पीकर ग्रिल और 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ टॉप एज पर एक Xiaomi लोगो भी है। इसके अतिरिक्त, स्मार्टफोन में एक पंच-होल डिस्प्ले है और यह जेबीएल-ट्यून स्पीकर और एलईडी फ्लैश के साथ बैक पर एक क्वाड-कैमरा सेटअप होने वाला है। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)
Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ में लेटेस्ट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट है। इस बीच, Redmi Note 11 MediaTek डाइमेंसिटी 810 SoC का उपयोग करता है। कीमत की बात करें तो आपको बात देते है कि Redmi Note 11 Pro सीरीज़ की शुरुआती कीमत 18,700 रुपये होगी और Redmi Note 11 सीरीज़ की शुरुआती कीमत 14,050 रुपये हो सकती है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री डेटा, Free SMS, OTT Benefits और लंबी वैलिडीटी, सस्ते दाम में सबसे धाकड़ Plan
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile