Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ को किया जाएगा लॉन्च
इस सीरीज़ के टॉप वेरिएंट को 108MP कैमरा सेटअप के साथ लाया जा सकता है
Redmi Note 11 Series में मिलेगी 120W सुपर फास्ट चार्जिंग
Redmi Note 11 Series launch: चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi की Redmi Note 11 सीरीज को आज चीन में लॉन्च किया जाना है। यह लाइव इवेंट भारतीय समय के हिसाब से शाम 4.30 बजे शुरू होगा। सीरीज़ के तहत तीन स्मार्टफोन Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ को पेश किया जाएगा। इस सीरीज़ के टॉप वेरिएंट को 108MP कैमरा सेटअप (camera setup) के साथ लाया जा सकता है। डिवाइस को 120W सुपर फास्ट चार्जिंग (super fast charging) और 120Hz डिस्प्ले सपोर्ट के साथ लाया जाएगा। यह भी पढ़ें: 28 अक्टूबर से शुरू हो गई है Flipkart Big Diwali Sale: iPhone से लेकर एंडरोइड फोंस पर ढेरों ऑफर
Redmi Note 11 सीरीज़ की कीमत (Redmi Note 11 Series Price)
बात करें Redmi Note 11 Pro की तो इसके 6GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 1599 युआन (करीब 18,500 रुपये) हो सकती है। Redmi Note 11 Pro+ के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 2,199 (लगभग 29,200 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें: 5 अपकमिंग हिन्दी फिल्में और वेब सीरीज़: जानें कौन-से नाम हैं शामिल
Redmi Note 11 सीरीज़ स्पेक्स (Redmi Note 11 series specs)
Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 स्मार्टफोंस पर काम चल रहा है। एक नए लीक से Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 की कीमत (price) व स्पेक्स का पता चला है। लीक से जानकारी मिली है कि Note 11 Pro मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 SoC द्वारा संचालित होगा जबकि Redmi Note 11 मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 SoC द्वारा संचालित होगा। Redmi Note 11 Pro में 108mp का मुख्य कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, Redmi Note 11 में 50mp का मुख्य कैमरा दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: Diwali से पहले Xiaomi ले आया धमाका ऑफर, 14 स्मार्टफोन मॉडल्स पर ढेरों डिस्काउंट