भारत में लॉन्च हुए Redmi Note 11 सीरीज़ के दो धाकड़ फोन, Rs 17,999 से शुरू होती है कीमत
Redmi Note 11 Pro की कीमत है Rs 17,999
Amazon पर सेल में आएंगे रेडमी के दोनों नए फोंस
67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है रेडमी के फोंस को
रेडमी नोट 11 प्रो (Redmi Note 11 Pro) की भारतीय कीमत सामने आ गई है। नया स्मार्टफोन भारत में Rs 20,000 की कीमत में आया है। फोन के साथ ही Redmi Note 11 Pro+ 5G को भी लॉन्च किया गया है। दोनों डिवाइस में 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिल रही है और इन्हें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Jio Fiber Plan: घर में चाहिए जियो फाइबर तो ऐसे करें मिनटों में अप्लाई, जानें स्टेप बाय स्टेप
Redmi Note 11 Pro कीमत (Redmi Note 11 Pro Price)
Redmi Note 11 Pro को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। डिवाइस के बेस वेरिएंट 6GB + 128GB की कीमत Rs 17,999 है जबकि 8GB + 128GB वेरिएंट Rs 19,999 में आया है। फोन को 23 मार्च से अमेज़न (Amazon), मी.कॉम, मी होम स्टोर्स आदि पर सेल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: JioPhone Next अब मिल रहा ऑफलाइन, 300 रुपये में भी ले जा सकते हैं घर, देखें कैसे
शाओमी (Xiaomi) ने Redmi Note 11 Pro+ 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। बेस वेरिएंट 6GB + 128GB की कीमत Rs 20,999 है। डिवाइस के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 22,999 और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 24,999 रखी गई है। फोन तीन रंगों मिराज ब्लू, फेंटम व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक में पेश किया गया है। HDFC Bank कार्ड से ख़रीदारी करने पर Rs 1,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। डिवाइस की सेल 15 मार्च से अमेज़न (Amazon), मी.कॉम और मी होम स्टोर्स पर शुरू होगी। मौजूदा रेडमी यूजर्स पुराने फोन को एक्स्चेंज में देकर Rs 2000 का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं।
Redmi Note 11 Pro+ 5G स्पेक्स (Redmi Note 11 Pro+ 5G Specs)
Redmi Note 11 Pro+ 5G सबसे प्रीमियम फोन है। फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है जो 5जी नेटवर्क सपोर्ट करता है।
Redmi Note 11 Pro+ फोन के बैक पर 108MP Samsung HM2 सेन्सर दिया गया है। ट्रिपल कैमरा में 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन में स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm हैडफोन जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। शाओमी ने फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन एंडरोइड 11 (android 11) पर आधारित MIUI 13 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: OPPO का नया दमदार फोन इस बाज़ार में ले चुका है एंट्री, जानें 8GB रैम वाले फोन की क्या है कीमत
Redmi Note 11 Pro स्पेक्स (Redmi Note 11 Pro Specs)
Redmi Note 11 Pro मीडियाटेक हीलियो G96 SoC द्वारा संचालित है और फोन को बड़े वेरिएंट जैसी ही डिस्प्ले, बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP का मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और दो 2MP के डेप्थ और मैक्रो सेन्सर मिल रहे हैं। फोन एंडरोइड 11 (android 11) पर आधारित MIUI 13 पर काम करता है।