Flipkart सस्ते 5 जी फोन पर दे रहा है और भी खास डिस्काउंट
5 जी नेटवर्क आने से पहले स्मार्टफोन बाजार में 5G फोंस की कमी नहीं है। इस समय हर सेगमेंट में ढेरों 5 जी स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। लेकिन अगर आपका बजट बेहद कम है और आप ट्रेंड के साथ चलते हुए एक नया अच्छा 5 जी फोन खरीदना चाह रहे हैं तो Flipkart पर Redmi Note 10T 5G पर मिल रहे इस ऑफर को देख सकते हैं।
Redmi Note 10T 5G Flipkart पर 11,999 रुपये की कीमत में लिस्टेड है लेकिन इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिवाइस को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन ईएमआई ट्रैन्सैक्शन पर इसे खरीदने पर 1,000 रुपये का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, ICICI बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड ईएमआई से इसे खरीदने पर 1250 रुपये का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Redmi Note 10T 5G स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 10T 5G में 6.5 इंच की फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ़ोटो और वीडियो के लिए, Redmi Note 10T 5G में f/2.0 लेंस के साथ फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
Redmi Note 10T 5G ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित है, साथ ही इसमें 6GB तक रैम दी गई है। शाओमी ने फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और फोन के साथ बॉक्स में 22.5W चार्जर दिया गया है।