Redmi का यह 5G फोन हुआ सस्ता, इतने सस्ते में मिल रहा है यह फोन
Redmi Note 10T 5G पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट
Amazon पर तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है Redmi Note 10T 5G
Xiaomi ने पिछले साल अपना किफायती स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G को भारत में लॉन्च किया था। अब इसकी कीमत में कटौती हुई है। Redmi Note 10T 5G की कीमत में Rs 2000 की कटौती हो गई है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक प्रोसेसर मिल रहा है और फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है।
Redmi Note 10T 5G को दो वेरिएंट में पेश किया गए है। बेस वेरिएंट में 4 GB रैम और 64GB स्टोरेज मिल रहा है। इस मॉडल की कीमत 13,999 रुपये से कम कर के 11,999 रुपये कर दी गई है इसके अलावा, फोन के 6 GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अब 15,999 रुपये से कम कर के 13,999 रुपये कर दी गई है। साथ ही Amazon पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है।
Redmi Note 10T 5G स्पेक्स
Redmi Note 10T 5G में 6.5 इंच की फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ़ोटो और वीडियो के लिए, Redmi Note 10T 5G में f/2.0 लेंस के साथ फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
Redmi Note 10T 5G ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित है, साथ ही इसमें 6GB तक रैम दी गई है।