Redmi Note 10S (रेडमी नोट 10S) का नया स्टारलाइट पर्पल कलर जल्द भारत (India) में लॉन्च हो सकता है। Xiaomi (शाओमी) ने Redmi India के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नया टीजर साझा किया है। Redmi Note 10S (रेडमी नोट 10S) का Starlight Purple वेरिएंट सबसे पहले पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च (launch) किया गया था। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया गया था इसलिए उम्मीद है कि भारत में भी फोन (phone) को इसी वेरिएंट में लॉन्च (launch) किया जाएगा। Redmi Note 10S (रेडमी नोट 10S) को मई में मीडियाटेक हीलियो (MediaTek Helio) G95 SoC के साथ पेश किया गया था। इसे भी पढ़ें: आपके फोन की बैटरी खत्म करने में सबसे बड़ा काम करते हैं ये ऐप्स
https://twitter.com/RedmiIndia/status/1427163225322262530?ref_src=twsrc%5Etfw
Redmi Note 10S (रेडमी नोट 10S) का आगामी स्टारलाइट पर्पल (Starlight Purple) कलर वेरिएंट रेडमी इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक विडियो के ज़रिए टीज़ किया गया है। 16 अगस्त को हुए इस ट्वीट में Paint The Town Purple टाइटल दिया गया है। ब्रांड कैप्शन के साथ कैमरा सैंपल भी साझा किए हैं जिसमें "The sky is Purple?" लिखा है और #RedmiNote10S लिखा है। हालांकि टीजर से लॉन्च की सही तारीख का पता नहीं चला है। इसे भी पढ़ें: Motorola के दो नए फोंस की इंडिया में हुई एंट्री, Motorola Edge 20 है दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G Phone, ये रही फुल लॉन्च डिटेल
Redmi Note 10S के स्टारलाइट पर्पल कलर को मलेशिया में 30 जुलाई को आधिकारिक तौर पर पेश किया गया था जिसकी कीमत MYR 899 (लगभग Rs 15,700) है। स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 3 अगस्त से सेल में लाया गया था। नया कलर वेरिएंट जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है। इसे भी पढ़ें: Google Chrome के ये फीचर्स बदल देंगे आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग का तरीका, जानें कैसे करते हैं काम
Redmi Note 10S में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और कोरनिंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। डिवाइस के साइड पर पॉवर बटन के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह एंडरोइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। Redmi Note 10S मीडियाटेक हीलियो G95 SoC द्वारा संचालित है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर शामिल है। फोन के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा पंच होल में रखा गया है। इसे भी पढ़ें: BSNL, Airtel और Jio के सबसे धांसू प्लान्स, इनमें मिलता है 5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग