Redmi Note 10S की इंडिया में कीमत काम कर दी गई है। इस फोन को तीन अलग अलग स्टॉरिज मॉडल में खरीदा जा सकता है, साथ ही इस समय आपको इन तीनों ही मॉडल्स पर छूट मिल रही है, आप Redmi Note 10S के तीनों ही मॉडल 2000 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं। यह जानकारी Xiaomi India की वेबसाइट से मिल रही है। हालांकि यह कीमत हमेशा के लिए काम कड़ी गई है, या कुछ समय के लिए कीमत में गिरावट हुई है, इसके बारे में कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि नई कीमत के साथ आप इन फोन्स को Amazon India पर भी देख सकते हैं। हालांकि यहाँ आपको कुछ बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में Tecno Pova 3 के लॉन्च की तारीख हुई लीक, 7,000mAh बैटरी के साथ आएगा फोन
Redmi Note 10S स्मार्टफोन को मई 2021 में इंडिया के मार्किट में पेश किया गया था। हालांकि इस समय इस फोन के 6GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये थी, इसके अलावा 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये थी। साथ ही नई लॉन्च किए गए मॉडल यानि 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 17,499 रुपये है।
लेकिन इस समय इन फोन्स पर आपको 2000 रुपये का ऑफ मिल रहा है, यानि आप फोन को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि टॉप मॉडल को आप 16,499 रुपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
हालांकि अगर आप फोन को Amazon India पर जाकर खरीदते हैं तो आपको बताया देते है कि आप यहाँ फोन्स पर ICICI Bank की ओर से EMI Option पर 10 पर्सेन्ट की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको Exchange offer भी दिया जा रहा है, जो लगभग 9,200 रुपये का है।
यह भी पढ़ें: Oppo A57 4G को जल्द भारत में किया जाएगा लॉन्च, कीमत के बारे में मिली ये जानकारी
Redmi Note 10S 6.43-इंच AMOLED पैनल के साथ आता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स है। इस हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो जी95 चिपसेट है। इसमें एआरएम माली- जी76 एमसी4 जीपीयू है। यह डिवाइस 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।
Redmi Note 10S मॉडल का कैमरा फीचर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 64MP प्राइमरी शूटर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस है। फ्रंट कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: सस्ता हुआ Vivo का बजट फोन, नई कीमत देखकर खुशी से झूम उठेंगे