Redmi Note 10S को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं आज, जानें इस कीमत में कौन-सा फोन दे रहा है टक्कर
Realme का Narzo 30 फोन Redmi Note 10S को दे रहा है टक्कर
Redmi Note 10S मिल रहा है दमदार डिस्काउंट के साथ
जानें कैसे सस्ते में हो सकता है रेडमी नोट 10एस आपका
शाओमी (Xiaomi) के Redmi Note 10S (रेडमी नोट 10एस) का आयोजन किया है। सेल (sale) में ग्राहकों को कई तरह के छूट और डिस्काउंट (discount) के साथ खरीदा जा सकता है। अगर आप कंपनी की वैबसाइट से फोन को खरीदते हैं तो HDFC कार्ड से इसे खरीदने पर Rs 1000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट (instant discount) पा सकते हैं। साथ ही आप इसे एक्स्चेंज ऑफर में खरीदने पर Rs 10,500 तक की बचत कर सकते हैं। इस कीमत में Realme का Narzo 30 फोन को पूरी टक्कर देता है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi कर रहा है इंडियन स्मार्टफोन बाजार पर राज, देखें कहाँ हैं दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड्स
Redmi Note 10S स्पेक्स (specs)
Redmi Note 10S में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और कोरनिंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है। डिवाइस के साइड पर पॉवर बटन के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह एंडरोइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। Redmi Note 10S मीडियाटेक हीलियो G95 SoC द्वारा संचालित है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर शामिल है। फोन के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा पंच होल में रखा गया है। इसे भी पढ़ें: 5000mAh की बैटरी, बढ़िया डिजाईन के साथ लॉन्च हुआ LAVA Z2s फोन, 8000 रुपये के अंदर कैसे Realme-Xiaomi को देगा टक्कर
Realme Narzo 30 4G स्पेक्स (specs)
Realme Narzo 30 4G में 6.5 इंच की फुल HD+ 2400 x 1080 पिक्सल की डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन के टॉप पर पंच-होल नौच कटआउट दिया गया है जो टॉप लेफ्ट कोर्नर पर उपलब्ध है। इस कटआउट में सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की मोटाई 9.4mm है और इसका वज़न 192 ग्राम है। फोन मीडियाटेक हीलियो G95 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जिसे माली-G76 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में 6GB रैम व 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा। इसे भी पढ़ें: 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाला है Xiaomi का धाकड़ फोन, ये फोन बाजार में लहराएगा अपने परचम
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile