Android 14 के साथ धूम मचाने आ रही Redmi K70 series, हर एक मॉडल होगा कुछ Unique
शाओमी कथित तौर पर अपनी नई फ्लैगशिप Redmi K70 series के लॉन्च की तैयारी कर रहा है।
एंड्रॉइड 14 पर आधारित MIUI 15 बिल्ड की ओर से इस सीरीज की लॉन्च डेट की अफवाहें आ रही हैं।
Redmi K70 series का प्रत्येक मॉडल एक अलग प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है।
शाओमी कथित तौर पर अपनी नई फ्लैगशिप Redmi K70 series के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। Xiaomiui की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज में तीन मॉडल्स Redmi K70 Pro, Redmi K70 और Redmi K70E शामिल होंगे।
लॉन्च डेट की अफवाहें एंड्रॉइड 14 पर आधारित MIUI 15 बिल्ड की ओर से आ रही हैं जहाँ Redmi K70 series के रेफरेंस की खोज की गई थी। इस सीरीज के प्रत्येक मॉडल का अपना एक मॉडल नंबर होने की उम्मीद है।
Redmi K70 Pro (23117RK66C), Redmi K70 (2311DRK48C) और Redmi K70E (23113RKC6C) मॉडल नंबर के साथ आ सकते हैं। वर्तमान में China ROM में इन तीनों डिवाइसेज के लिए MIUI 15 बिल्ड की टेस्टिंग चल रही है।
यह भी पढ़ें: Confirm! इस दिन धमाकेदार Entry मारेगा Lava का अपकमिंग 5G Phone, 10000 रुपये से कम होगी कीमत
Xiaomiui द्वारा खुलासा किए गए इंटरनल MIUI 15 बिल्ड को ये डेज़िग्नेशन दिए गए हैं: MIUI-V15.0.0.2.UNLCNXM, MIUI-V15.0.0.2.UNKCNXM और MIUI-V15.0.0.1.UNMCNXM
Redmi K70 series का प्रत्येक मॉडल एक अलग प्रोसेसर से लैस होने की उम्मीद है। Redmi K70 Pro को हाल ही में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ गीकबेंच पर देखा गया था। यह सिंगल-कोर टेस्ट में 1100 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 1550 पॉइंट्स का आकर्षक स्कोर हासिल कर चुका है।
गीकबेंच लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 14 OS और 16GB रैम शामिल होने का भी संकेत मिला है, हालांकि लॉन्च के समय अतिरिक्त मेमोरी ऑप्शंस सामने आने की भी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Tecno का पहला फ्लिप फोन Phantom V Flip 5G हुआ लॉन्च, केवल 10 मिनट होगा 33% चार्ज | Tech News
शाओमी की Redmi K70 series स्मार्टफोन बाजार में एक खास एडिशन होने वाला है क्योंकि इसका हर मॉडल कुछ यूनिक स्पेसिफिकेशंस और क्षमताओं के साथ आएगा। यह सीरीज बहुत जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है जिससे तकनीक के दीवानों में उत्साह भरने वाला है। खासकर इसका पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर परफॉरमेंस को काफी बेहतर करने वाला है।
इसके अलावा इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स से सुझाव मिला है कि शाओमी वनीला K70 मॉडल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकता है। वहीं किफायती Redmi K70i स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Digit Hindi को WhatsApp Channels पर फॉलो करें और अपने फोन पर पाएँ टेक्नॉलॉजी जगत से जुड़ा हर अपडेट और लेटेस्ट खबरें! फॉलो करने के लिए क्लिक करें!
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile