अपकमिंग Redmi K70 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स को लेकर एक नया लीक सामने आया है।
यह जानकारी एक जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के जरिए आई है।
अब तक मिली जानकारी के आधार पर K70 Pro का प्राइमरी कैमरा सोनी IMX707 सेंसर से लैस हो सकता है।
अपकमिंग Redmi K70 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स को लेकर एक नया लीक सामने आया है। यह स्मार्टफोन मॉडल जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है लेकिन किसी भी आधिकारिक घोषणा से पहले इसके कुछ स्पेक्स Weibo पर लीक हुए थे।
Redmi K70 Pro Camera Leaked
यह जानकारी एक जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के जरिए आई है। सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार यह फोन 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा। इस कैमरा को एक टेलीफ़ोटो शूटर के साथ पेयर किया जा सकता है जिसमें 3.2x ऑप्टिकल ज़ूम मिलेगा। बता दें कि अगली जनरेशन की Redmi K सीरीज में तीन मॉडल्स लॉन्च होने की उम्मीद है जिनमें K70e, K70 और K70 Pro शामिल हो सकते हैं। कथित तौर पर इनके कोडनेम क्रमश: Ingress, Vermeer और Manet हैं।
अब तक मिली जानकारी के आधार पर K70 Pro का प्राइमरी कैमरा सोनी IMX707 सेंसर से लैस हो सकता है। ये डिटेल्स डिजिटल चैट स्टेशन की पिछले रिपोर्ट्स से भी मेल खाती हैं। शुरुआती रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन मेटल फ्रेम और 3x ज़ूम वाले टेलीफ़ोटो सेंसर के साथ आएगा।
Redmi K70 Pro के अन्य फीचर्स में एंड्रॉइड 14 OS-आधारित MIUI कस्टम स्किन शामिल हो सकती है जिसे लॉन्च के बाद जल्द ही MIUI 15 पर अपग्रेड किया जा सकता है। इस हाई-एंड मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलने की संभावना है। यह हैंडसेट 5500mAh बैटरी से लैस हो सकता है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
अगर बात करें इस सीरीज के K70 मॉडल की तो यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से लैस हो सकता है और इसमें 50MP Sony IMX707 प्राइमरी सेंसर मिलने की उम्मीद है जिसका साइज़ 1/1.28-इंच रखा जा सकता है। दिलचस्पी की बात यह है कि K70 को ग्लोबल बाजार के लिए Poco F6 Pro के तौर पर पेश किया जा सकता सकता है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।