अपकमिंग Redmi K70 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स को लेकर एक नया लीक सामने आया है। यह स्मार्टफोन मॉडल जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है लेकिन किसी भी आधिकारिक घोषणा से पहले इसके कुछ स्पेक्स Weibo पर लीक हुए थे।
यह जानकारी एक जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के जरिए आई है। सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार यह फोन 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा। इस कैमरा को एक टेलीफ़ोटो शूटर के साथ पेयर किया जा सकता है जिसमें 3.2x ऑप्टिकल ज़ूम मिलेगा। बता दें कि अगली जनरेशन की Redmi K सीरीज में तीन मॉडल्स लॉन्च होने की उम्मीद है जिनमें K70e, K70 और K70 Pro शामिल हो सकते हैं। कथित तौर पर इनके कोडनेम क्रमश: Ingress, Vermeer और Manet हैं।
यह भी पढ़ें: 7 साल का हुआ Reliance Jio, यूजर्स पर कर दी offers की बौछार! मिलेगा 21GB Extra Data और Special Voucher
अब तक मिली जानकारी के आधार पर K70 Pro का प्राइमरी कैमरा सोनी IMX707 सेंसर से लैस हो सकता है। ये डिटेल्स डिजिटल चैट स्टेशन की पिछले रिपोर्ट्स से भी मेल खाती हैं। शुरुआती रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन मेटल फ्रेम और 3x ज़ूम वाले टेलीफ़ोटो सेंसर के साथ आएगा।
Redmi K70 Pro के अन्य फीचर्स में एंड्रॉइड 14 OS-आधारित MIUI कस्टम स्किन शामिल हो सकती है जिसे लॉन्च के बाद जल्द ही MIUI 15 पर अपग्रेड किया जा सकता है। इस हाई-एंड मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलने की संभावना है। यह हैंडसेट 5500mAh बैटरी से लैस हो सकता है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
यह भी पढ़ें: G20 Summit में AI Avatar करेगा दुनिया भर से आए राजनेताओं का स्वागत, ऐसा होगा माहौल
अगर बात करें इस सीरीज के K70 मॉडल की तो यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से लैस हो सकता है और इसमें 50MP Sony IMX707 प्राइमरी सेंसर मिलने की उम्मीद है जिसका साइज़ 1/1.28-इंच रखा जा सकता है। दिलचस्पी की बात यह है कि K70 को ग्लोबल बाजार के लिए Poco F6 Pro के तौर पर पेश किया जा सकता सकता है।