Redmi K60 सीरीज धमाकेदार फीचर्स के साथ चीन में हुई लॉन्च, देखें कीमत और स्पेक्स

Redmi K60 सीरीज धमाकेदार फीचर्स के साथ चीन में हुई लॉन्च, देखें कीमत और स्पेक्स
HIGHLIGHTS

Redmi K60 सीरीज चीन में लॉन्च की जा चुकी है।

सीरीज में तीन मॉडल्स Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E शामिल हैं।

Redmi K60E इस सीरीज के अन्य फोंस के मुक़ाबले सबसे सस्ता स्मार्टफोन फोन है।

Redmi K60 सीरीज आखिरकार चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो चुकी है। हालांकि, Redmi K60 स्मार्टफोंस के भारतीय लॉन्च के बारे में अभी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि ये डिवाइसेज जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकते हैं क्योंकि भारत भी कंपनी के लिए एक आवश्यक मार्केट है। इस सीरीज में तीन मॉडल्स Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E शामिल हैं। आइए इस सीरीज की स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत और अन्य सभी डिटेल्स को जानते हैं। 

Redmi K60 सीरीज कीमत

तीनों मॉडल्स में से Redmi K60 और Redmi K60 Pro की तुलना में सबसे सस्ता मॉडल Redmi K60E है। कीमतों की बात करें तो, Redmi K60E का 8GB + 128GB वेरिएंट RMB 2,199 (लगभग Rs 26,200) की शुरुआती कीमत पर आता है। 8GB + 256GB मॉडल RMB 2,399 (लगभग Rs 28,600) की कीमत पर लॉन्च हुआ है, जबकि इसका 12GB + 256GB मॉडल RMB 2599 (लगभग Rs 31,000) और 12GB + 512GB मॉडल RMB 2,799 (लगभग Rs 33,400) में उपलब्ध है। 

इसी लाइनअप के अगले मॉडल Redmi K60 की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए RMB 2,499 (लगभग Rs 29,800) है। 8GB + 256GB वेरिएंट RMB 2699 (लगभग Rs 32,200) में आता है, जबकि इसका 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB वेरिएंट RMB 2,999 (लगभग Rs 35,700), RMB 3299 (लगभग Rs 39,300) और RMB 3,599 (लगभग Rs 42,900) में उपलब्ध है। 

इस सीरीज का आखिरी मॉडल Redmi K60 का 8GB + 128GB मॉडल RMB 3,299 (लगभग Rs 39,300) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। 8GB + 256GB मॉडल RMB 3,599 (लगभग Rs 42,900) में आता है जबकि 12GB + 256GB मॉडल RMB 3,899 (लगभग Rs 46,500) में आता है। 12GB + 512GB मॉडल RMB 4,299 (लगभग Rs 51,200) में उपलब्ध है। Pro मॉडल का एक स्पेशल एडिशन भी है जो कि 16GB + 512GB स्टोरेज के साथ RMB 4,599 (लगभग Rs 54,800) में आता है। 

Redmi K60 सीरीज स्पेसिफिकेशंस

जहां तक स्पेसिफिकेशंस की बात है, Redmi K60 और K60 Pro में एक 6.67-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 3200 X 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया है। इसके अतिरिक्त, Redmi K60 क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8+ Gen1 प्रोसेसर पर चलता है जबकि Redmi K60 Pro स्नैप्ड्रैगन 8 Gen2 चिपसेट के साथ आता है। स्मार्टफोंस एंडरोइड 13 आधारित MIUI 14 पर चलते हैं।  

कैमरा सेटअप की बात करें तो, Redmi K60 में एक ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया है जिसमें एक 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन के फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 16MP कैमरा दिया है। Redmi K60 Pro भी एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें OIS and LED के साथ एक 50/54-MP Sony IMX800 प्राइमरी सेंसर, 118-degree FoV के साथ एक 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। इस फोन के फ्रंट पर भी एक 16MP सेल्फी कैमरा दिया है।

Redmi K60 एक 5500mAh बैटरी के साथ आता है जिसमें 67W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया है। वहीं Redmi K60 Pro एक 5,000mAh बैटरी के साथ आता है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। कुछ अन्य फीचर्स भी हैं जो कि दोनों ही फोंस ऑफर करते हैं जैसे: इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूअल स्पीकर्स, 5जी सपोर्ट और USB टाइप-C पोर्ट।     

दूसरी ओर Redmi K60E एक 6.7-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120W रिफ्रेश रेट दिया है। डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 चिपसेट पर चलता है और इसमें 12GB + 256GB स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोSD कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंडरोइड 13 आधारित MIUI 14 पर चलता है। यह भी एक ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आता है जिसमें एक 48MP प्राइमरी Sony IMX582 कैमरा+ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस कैमरा+ 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। फ्रंट पर एक 16MP सेल्फी कैमरा दिया है। कुछ अन्य स्पेसिफिकेशंस में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh बैटरी, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूअल स्पीकर्स और 5जी सपोर्ट जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। 

नोट: यहाँ दी गई इमेज काल्पनिक है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo