20 जुलाई को लॉन्च होगा Redmi K50i, जानें मिलने वाले स्पेक्स और फीचर्स

20 जुलाई को लॉन्च होगा Redmi K50i, जानें मिलने वाले स्पेक्स और फीचर्स
HIGHLIGHTS

Redmi K50i की अनुमानित लॉन्च की तारीख

तीन रंगों में आएगा Redmi K50i

Rs 26,999 से शुरू हो सकती है Redmi K50i की कीमत

Redmi अपना लेटेस्ट फोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अभी तक हम डिवाइस के बारे में मिली कीमत, लॉन्च की तारीख, स्पेक्स और फीचर्स के बारे में बात कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: 20,000 रुपये के बजट में 5G फोंस की बेस्ट लिस्ट

Redmi K50i की अनुमानित लॉन्च की तारीख 

Redmi K50i को 20 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में लॉन्च की पुष्टि की थी। नया फोन भारत में Redmi K-series के तहत आएगा और 20 जुलाई को लॉन्च होगा। फोन 2019 में आई Redmi K20 series को आगे बढ़ाएगा। 

Redmi ने पुष्टि की है कि स्मार्टफोन को Amazon India पर सेल किया जाएगा और फोन को Mi.com, Mi Home स्टोर्स आदि पर सेल किया जाएगा। 

redmi k50i

पिछले हफ्तों से सामने आई लीक और रुमर्स के मुताबिक, Redmi K50i की कीमत की भी झलक देखने को मिली है। रुमर के मुताबिक, Redmi K50i के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 26,999 होगी। इसके अलावा 8GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 31,999 होगी। Redmi K50i को Stealth Black, Quick Silver और Phantom Blue कलर में पेश किया गया है। 

यह भी पढ़ें: Shaaimu ने SmartFit Pro1 smartwatch की लॉन्च – GenZ के लिए डिज़ाइन की गई है ये स्मार्टवॉच

Redmi K50i में 6.6 इंच की FHD+ 144Hz स्क्रीन मिल रही है। फोन के कैमरा सेटअप में 64+8+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है। फोन के फ्रन्ट पर 16MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। डिवाइस मीडियाटेक डिमेंसिटी 8100 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 5080mAh की बैटरी का साथ दिया गया है। फोन को साइड-फेसिंग फिंगगरप्रिन्ट रीडर मिल रहा है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग, 3.5mm हेडफोन जैक, USB-C पोर्ट, Wi-Fi 6, 5G, ब्लूटूथ 5.3 और डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर का साथ मिल रहा है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo