Redmi K50 Ultra को इन स्पेक्स के साथ किया जाएगा लॉन्च
Redmi K50 Ultra को दिया जाएगा डॉल्बी विजन सपोर्ट
साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होगा Redmi K50 Ultra
Redmi अपनी K50-series के आगामी फ्लैगशिप मॉडल पर काम कर रहा है जो Redmi K50 Ultra के नाम से आएगा। K50-series को मार्च में लॉन्च किया गया है जिसमें वनीला Redmi K50 और Redmi K50 Pro शामिल हैं। अब टिप्सटर Digital Chat Station ने Redmi K50 Ulta को वेबो पोस्ट के ज़रिए साझा किया गया है। कंपनी ने अभी Redmi K50 Ultra की मौजूदगी की पुष्टि नहीं की है लेकिन टिप्सटर का कहना है की फोन 2022 की दूसरी छमाही यानि जुलाई से दिसम्बर के बीच आएगा।
टिप्सटर ने खुलासा किया है कि Redmi K50 Ultra में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC मिल रहा है जिससे पता चला है कि फोन नए चिपसेट के साथ आने वाले फोंस की लिस्ट में शामिल हगो जिसमें Realme, OnePlus और Asus आदि के फोंस शामिल हैं।
टिप्सटर के मुताबिक, Redmi K50 Ultra को 2K OLED डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। फोन को ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके अलावा, Redmi K50 Ultra को डॉल्बी विजन सपोर्ट और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
अगर लीक को सही माना जाए तो Redmi K50 Ultra को 2022 की दूसरी छमाही में पेश किया जाएगा। अभी तक फोन के बारे में यही जानकारी सामने आई है और लॉन्च के करीब आते आते अधिक जानकारी भी सामने आएगी।