Redmi K50 Gaming Edition के साथ चीन में लॉन्च हुआ एक और स्मार्टफोन
Redmi K50 Gaming Edition को चीन में किया गया लॉन्च
Redmi K50 Gaming Edition की शुरुआती कीमत है CNY 3,299 (करीब Rs 39,000)
CNY 4,199 (करीब Rs 49,700) है Redmi K50 AMG F1 Champion Edition की कीमत
Xiaomi ने दो नए फोंस Redmi K50 Gaming Edition और Redmi K50 AMG F1 को चीन में लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोंस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC द्वारा संचालित है और दोनों फोंस OLED डिस्प्ले के साथ आए हैं। दोनों फोंस रैम और स्टोरेज के मामले में एक दूसरे से अलग हैं।
यह भी पढ़ें: Voicebot सोल्युशन को चुनने के लिए कंपनियों को सबसे ज़्यादा देना होगा इन चुनौतियों पर ध्यान
Redmi K50 Gaming Edition और Redmi K50 AMG F1 Champion Edition की कीमत
Redmi K50 Gaming Edition का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 3,299 (करीब Rs 39,000) में आता है जबकि 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 3,599 (करीब Rs 42,600) में मिल रहा है। इसके अलावा, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 3,899 (करीब Rs 46,000) में पेश किया गया है। डिवाइस को तीन रंगों ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में उपलब्ध किया जा रहा है। इसके अलावा, बात करें Redmi K50 AMG F1 Champion Edition की तो इसेक 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,199 (करीब Rs 49,700) है।
Redmi K50 Gaming Edition स्पेक्स
Redmi K50 Gaming Edition में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट व 480Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आई है। डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन तीन वेरिएंट में आया है। नया स्मार्टफोन एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित MIUI 13 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: 912GB डेटा वाला Jio Plan अब मिल रहा तगड़े ऑफर के साथ, सच में सबको पछाड़ दिया
कैमरा की बात करें तो Redmi K50 Gaming Edition स्मार्टफोंस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP Sony IMX686 प्राइमरी सेन्सर 6P लेंस के साथ, एक 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ और एक 2MP मैक्रो शूटर दिया गया है। इसके अलावा, सेल्फी के लिए फोन में 20MP Sony IMX596 सेन्सर दिया गया है।
गेमिंग के लिए डिवाइस में ड्यूल VC कूलिंग, JBL फ़ौर यूनिट स्पीकर, साइबरइंजन अल्ट्रा-वाइडबैंड X-एक्सिस मोटर आदि दी गई है। दोनों फोंस में 4700mAh की बैटरी और 120W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग दी गई है।