Redmi ने शुरू किया एक अजब ही फोन पर काम, ये पांच खूबियां नहीं हटने देंगी फोन से आपकी नज़र

Redmi ने शुरू किया एक अजब ही फोन पर काम, ये पांच खूबियां नहीं हटने देंगी फोन से आपकी नज़र
HIGHLIGHTS

रेडमी का नया फोन न पानी में डूबेगा और न धूल से होगा खराब

IP68 प्रमाणन के साथ आएगा Redmi का नया फोन

Redmi K40 Ultra हो सकता है कंपनी का नया फोन

Xiaomi (शाओमी) इस साल के अंत तक कई स्मार्टफोन मार्केट (smartphone market) में उतारने वाला है जिन पर काम चल रहा है। नए लीक से रेडमी के नए स्मार्टफोन (Redmi new smartphone) का पता चला है जिसे कंपनी चीन में IP68-प्रामाणिकता के साथ पेश करेगी। डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, शाओमी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जो धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 प्रमाणन के साथ आएगा। यह भी पढ़ें: चार्जिंग के बाद POCO X3 Pro के उड़े चीथड़े, डैमेज हो गया पूरा फोन, कंपनी का जवाब "ग्राहक प्रेरित क्षति"

टिप्सटर के मुताबिक, यह हैंडसेट ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आएगा और इसे 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह IP68 प्रमाणन वाला पहला Redmi डिवाइस नहीं होगा क्योंकि इससे पहले जापान में Redmi Note 10 JE इसी क्वालिटी के साथ आ चुका है। यह भी पढ़ें: पुराना मोबाइल खरीदते समय न करें ये गलती, इन 5 बातों का रखें खास ध्यान

Redmi के इस आगामी फोन में मिलेंगे ये फीचर्स

यह डिवाइस एक हाई-एंड स्मार्टफोन हो सकता है। शायद यह Redmi K40 Ultra के रूप में आधिकारिक होगा क्योंकि आगामी Xiaomi 11T Pro में समान फीचर्स मिलने की जानकारी मिली है। इसलिए यह इस फोन का इंटरनेशनल वेरिएंट हो सकता है। यह भी पढ़ें: Reliance Jio के इस कड़क प्लान में मिलता है 90GB तक डेटा, कीमत शुरू होती है मात्र 129 रुपये से, डिटेल्स

redmi new phone

ये होंगी फोन की सबसे खास पांच बातें

हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है Redmi 10 Prime

Redmi ने हाल ही में भारत में Redmi 10 Prime (रेडमी 10 प्राइम) को लॉन्च किया है। Redmi 10 Prime (रेडमी 10 प्राइम) के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 12,499 है। डिवाइस के 6GB रैम और 128GB वेरिएंट को Rs 14,999 में पेश किया गया है। डिवाइस में 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिवाइस एडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आया है जो फ्रीवेन्सी को 45Hz तक कम कर देता है। इस तरह फोन की बैटरी सेव की जा सकती है। यह भी पढ़ें: 5000mAh की बड़ी बैटरी वाला itel Vision 2s हुआ लॉन्च, कीमत है 7000 रुपये से भी कम

redmi 10 prime

Redmi 10 Prime की खासियत है इसका 50MP कैमरा

फोन को क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेन्सर को शामिल किया गया है। फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें: महंगे से महंगे फोन मिल रहे हैं सस्ते में, Amazon पर शाओमी की इस सेल में ढेरों डील्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo