मात्र 8499 रुपए में 5160 बैटरी वाला सस्ता Redmi A4 5G लॉन्च, फीचर्स एकदम तगड़े
Redmi A4 5G को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को 8,499 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। सबसे पहले इस फोन को IMC 2024 के दौरान पेश किया गया था, जिसने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया क्योंकि यह स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। यह पहला एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो इस चिपसेट के साथ आया है। यह एक 5160mAh की बैटरी और 6.88-इंच HD+ डिस्प्ले भी ऑफर करता है। स्पेक्स के बारे में ज्यादा जानने से पहले, आइए इस फोन की कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।
Redmi A4 5G: कीमत और उपलब्धता
रेडमी ने इस 5G फोन को आज भारत में 8499 रुपए में लॉन्च किया है। यह दो वेरिएंट्स: 4GB + 64GB और 4GB + 128GB में आता है। दूसरे वेरिएंट की कीमत 9499 रुपए है। यह फोन 27 नवंबर, दोपहर 12 बजे से Amazon, Mi.com और शाओमी रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह हैंडसेट दो कलर ऑप्शंस: स्टैरी ब्लैक और स्पार्कल पर्पल में आता है।
यह भी पढ़ें: कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल.. शक होते ही इस ट्रिक से कर दें लॉक
The #RedmiA4 5G, powered by @Snapdragon_IN, brings blazing #5G speeds, sleek design, and unmatched performance.
— Redmi India (@RedmiIndia) November 20, 2024
From multitasking to gaming, this smartphone handles it all like a pro.
Sale goes live on 27th Nov, 2024.
Know more: https://t.co/WJnzQ4CgSA
Ab #IndiaKarega5G pic.twitter.com/xTQYw0NpAz
Redmi A4 5G: स्पेक्स और फीचर
डिजाइन: यह फोन राउन्ड किनारों के साथ आता है और इसके बैक पर ग्लॉसी कैमरा मॉड्यूल है। यह डिजाइन Redmi A3 (4G) से मिलता-जुलता है लेकिन ज्यादा फिनिश के साथ। इसका फ्रेम फ्लैट है, वॉल्यूम और पॉवर बटन दायें किनारे पर दिए गए हैं। A3 मॉडल में पॉवर बटन के अंदर ही फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटेड है; A4 भी उसी को फॉलो कर रहा है। इसके अलावा इसमें 3.5mm हेडफोन जैक है जिसे फोन के टॉप एज पर रखा गया है।
डिस्प्ले: इसमें एक 6.88-इंच की बड़ी HD+ डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद और फ्लूइड डिस्प्ले एक्सपीरियंस देती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसके अलावा, यह डिस्प्ले आई प्रोटेक्शन टेक से भी लैस है। इसमें लो ब्लू लाइट, TUV Ciraadian और फ्लिकर-फ्री टेक भी शामिल है।
परफॉर्मेंस: Redmi A4 5G स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिप के साथ 10000 रुपए के अंदर आने वाला पहला स्मार्टफोन है। यह इस सेगमेंट में केवल 4nm का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। सैमसंग के 4nm आर्किटेक्चर पर बना यह ऑक्टा-कोर चिपसेट LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है और दमदार परफॉर्मेंस देता है। इस डिवाइस में सेगमेंट का बेस्ट यूजर इंटरफेस, एंड्रॉइड 14 पर आधारित Xiaomi HyperOS मिलता है। कंपनी ने इस फोन के साथ दो साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है।
यह भी पढ़ें: फिर से टेंशन बढ़ा रहा गोल्ड रेट, 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का दाम/भाव चेक करें
कैमरा: इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। यह ड्यूल कैमरा सेटअप AI फीचर्स से लैस है। इसके कैमरा फीचर्स में टाइम-लेप्स, पोर्ट्रेट मोड, 10x ज़ूम केपेबिलिटी और फिल्म कैमरा आदि शामिल हैं। इसके अलावा सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में आगे की तरफ 5MP का सेंसर दिया है।
बैटरी: Redmi A4 5G स्मार्टफोन एक 5160mAh की बैटरी पर चलता है जो एक चार्ज पर पूरे दिन चल सकती है। इसके अलावा यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हालांकि, बॉक्स में 1999 रुपए वाला 33W चार्जर मिलेगा।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile