Redmi A4 5G को लेकर कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि इस फोन को कब लॉन्च किया जाने वाला है। Redmi A4 की घोषणा कंपनी ने अभी कुछ समय पहले ही IMC 2024 में की थी, और फोन का डिजाइन भी वहीं पर दिखाया था लेकिन अब एक ट्विटर पोस्ट में कंपनी ने Redmi A4 5G की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। आइए जानते है कि Redmi A4 को इंडिया में कब लॉन्च किया जाने वाला है।
कंपनी ने अभी कुछ समय पहले ही एक X Post में यह खुलासा किया है कि Redmi A4 5G को इन्डै में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन को कंपनी एक बेहतरीन 5G फोन के तौर पर मार्केट का रही है, जो इंडिया में सभी के लिए होने वाला है। कंपनी ने एक हैशटैग भी इस फोन को लेकर दिया है, जो #IndiaKarega5G है। इससे यह भी हिंट मिल रहा है यह फोन सभी की पहुँच में होने वाला है, यानि फोन को सस्ते में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि कंपनी ने अभी Redmi A4 India Price के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस समय mi.com पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जो Redmi A4 5G के लॉन्च के बारे में जानकारी के साथ इसके फुल डिजाइन और इसके कुछ फीचर और स्पेक्स की जानकारी भी दे रही है। हम जानते है कि यह फोन एक 5G Phone होने वाला है, और हिंट यह भी मिल रहा है कि इस फोन को सस्ते में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: सैमसंग का 90 हजार वाला फोन अब सिर्फ 40 हजार में! यहाँ से खरीदें
इसके अलावा यह भी जानकारी सामने आ रही है कि Redmi A4 5G को इंडिया के मार्केट में स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह प्रोसेसर कंपनी की साइट के अनुसार 4nm प्रोसेस पर निर्मित होने वाला है। इसका मतलब है कि बजट श्रेणी में आने के बाद भी यह फोन बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाला है। साइट के से कुछ स्पेक्स की जानकारी भी मिल रही है, आइए इनके बारे में भी जानते हैं।
Redmi A4 को कंपनी की माइक्रोसाइट के अनुसार एक 6.88-इंच की डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसके लिए यह भी लिखा है कि यह सेगमेंट फर्स्ट बेस्ट डिस्प्ले से लैस होने वाला है। इतना ही नहीं, Redmi A4 स्मार्टफोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप भी मिल सकता है। यह कैमरा एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में नजर आने वाला है। इसके अल्वा इसी सर्कल में आपको सबसे ऊपर फोन के कैमरा के साथ आने वाली LED Flash भी नजर आ जाने वाली है। फोन में Premium Halo Glass भी दिया जाने वाला है।
इसके अलावा Redmi A4 5G स्मार्टफोन में एक 5160mAh की बैटरी भी मिलने वाली है, जो कंपनी के अनुसार आपका पूरा दिन निकालने में सक्षम है। सबसे बड़ी बात है कि Redmi A4 5G को लेकर शुरू किए गए इस पेज से यह भी जानकारी मिलती है कि इस फोन को इंडिया में, और भारत के लोगों के लिए ही बनाया जा रहा है। हम जानते है कि इस फोन को सबसे पहले कंपनी की ओर IMC 2024 में शोकेस किया गया था, हालांकि उस समय फोन की लॉन्च डेट को लेकर Redmi ने कोई जानकारी नहीं दी थी।
यह भी पढ़ें: Lava Agni 3 अब सिर्फ ₹2,549 में, दो स्क्रीन और 5000mAh बैटरी के साथ