Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने कुछ समय पहले भारत में सबसे सस्ता 5G फोन बोलकर Redmi A4 5G को लॉन्च किया था. इस फोन की कीमत 10 हजार से कम रखी गई है. आज इस फोन की पहली सेल होगी. यानी पहली बार लोगों के पास Redmi A4 5G को खरीदने का मौका मिलेगा.
हालांकि, अगर आप भी Redmi A4 5G को खरीदना चाह रहे हैं तो आपको कुछ बातें समझ लेनी चाहिए. वर्ना आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. हाल की रिपोर्ट के अनुसार और कंपनी की वेबसाइट के अनुसार Redmi A4 5G में केवस SA 5G का सपोर्ट मिलेगा.
भारत में SA 5G की सुविधा केवल Jio देता है. देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel NSA 5G उपलब्ध करवाता है. यानी आप इस फोन में केवल Jio की 5G सर्विस का आनंद ले पाएंगे. Airtel की 5G सर्विस इस फोन में आपको नहीं मिलेगी. हालांकि, एयरटेल का 4G नेटवर्क यह आसानी से सपोर्ट करेगा. भविष्य में अगर एयरटेल SA 5G पर अपग्रेड करता है तो आप Airtel 5G इसमें यूज कर सकते हैं. फिलहाल यह फोन केवल Jio की 5G सर्विस को सपोर्ट करेगा.
Redmi A4 5G को भारत में दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है. इसकी कीमत 4GB+64GB RAM और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए ₹8,499 रखी गई है. जबकि 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 9,499 रुपये खर्च करने होंगे. फोन को आप Sparkle Purple और Starry Black कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कार-बस में नहीं चकराएगा सर..ना ही आएगी उल्टी, बस फोन में ऑन कर दें ये सेटिंग, मोशन सिकनेस बाय-बाय!
इस फोन की बिक्री आज यानी 27 नवंबर से शुरू होगी. इसके 4GB+128GB वैरिएंट पर कंपनी 500 रुपये का एडिशन छूट दे रही है. Redmi A4 5G को खरीदने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसकी ब्रिकी केवल ऑफिशियल वेबसाइट से ही की जा रही है.
डुअल-सिम (Nano+Nano) पर चलने वाले Redmi A4 5G में एंड्रॉयड 14-आधारित HyperOS दिया गया है. इसे दो साल के OS अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.88 इंच का HD+ (720×1640 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन 4nm Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट के साथ आता है.
फोटो और वीडियो के लिए Redmi A4 5G में f/1.8 एपर्चर वाला 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है. साथ ही एक सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन में 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है, जिसे MicroSD कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 5,160mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
यह भी पढ़ें: इस चर्च में लगा जीसस का AI अवतार, लोगों का दुखड़ा सुन दे रहे सलाह, यूजर्स बोले ‘मशीन में भगवान’