क्या Redmi A4 5G में काम करेगा Airtel 5G? रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Updated on 25-Nov-2024

Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट 5G फोन हाल ही में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसका नाम Redmi A4 5G रखा है. फोन को अगले हफ्ते से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. लेकिन, Redmi A4 5G को लेने से पहले आपको एक जरूरी बात जान लेनी चाहिए.

बिक्री शुरू होने से पहले Redmi A4 5G को कंपनी की साइट पर लिस्ट कर दिया गया है. इस लिस्टिंग में चौंकाने वाली बात सामने आई है. इसको लेकर एक रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Redmi A4 5G में केवल Jio का 5G नेटवर्क काम करेगा. यानी आप इस पर Airtel 5G का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

कंपनी की लिस्टिंग के अनुसार, यह भारत में Airtel 5G को सपोर्ट नहीं करता है. Redmi A4 5G देश में केवल SA (स्टैंडअलोन) 5G नेटवर्क के साथ काम करेगा. आपको बता दें कि इस फोन में Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट पर चलता है और इसमें 50 मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

Airtel 5G नहीं करेगा सपोर्ट

Mi वेबसाइट पर Redmi A4 5G के प्रोडक्ट पेज के अनुसार, यह हैंडसेट 4G और SA (स्टैंडअलोन) 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. लिस्टिंग में कहा गया है कि हैंडसेट 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) को सपोर्ट नहीं करता है. भारत में Airtel का 5G नेटवर्क NSA आर्किटेक्चर पर आधारित है. इसकी वजह से यह नया Redmi का मोबाइल Airtel 5G के साथ काम नहीं करेगा.

Airtel यूजर्स Redmi A4 5G हैंडसेट पर केवल Airtel 4G का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकि Jio का 5G नेटवर्क SA आर्किटेक्चर पर आधारित है. इस वजह से इस फोन पर Jio 5G नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है. यानी बजट 5G फोन के नाम पर इस फोन को उतारा गया लेकिन अब इस जानकारी के बाद साफ है कि इस पर केवल Jio 5G काम करेगा. एयरटेल यूजर्स को इससे दिक्कत हो सकती है.

यह भी पढ़ें: कार-बस में नहीं चकराएगा सर..ना ही आएगी उल्टी, बस फोन में ऑन कर दें ये सेटिंग, मोशन सिकनेस बाय-बाय!

Redmi A4 5G कीमत और स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि Redmi A4 5G को भारत में ₹8,499 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह कीमत इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए है. जबकि इसके 128GB स्टोरेज वर्जन की कीमत ₹9,499 है. यह 27 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Redmi A4 5G एंड्रॉयड 14-आधारित HyperOS पर चलता है. इसमें 120Hz रिफ़्रेश रेट वाला 6.88 इंच का HD+ (720×1640 पिक्सल) LCD स्क्रीन है. यह 4nm Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट पर चलता है. Redmi A4 5G 4GB LPDDR4X RAM और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा वाला डुअल रियर कैमरा यूनिट है. इसके फ्रंट पर सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है. Redmi A4 5G में 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,160mAh की बैटरी दी गई है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है. यह धूल और पानी के छींटों के प्रतिरोध के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी-सुनीत मित्तल के लिए बुरी खबर? Musk देंगे बिना SIM-नेटवर्क के कॉल करने की सुविधा, जानें

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :