Redmi ने नए वेरिएंट में पेश किया ये धाकड़ फोन, 9000 रुपए से भी कम में मिलेगी 128GB स्टोरेज

Redmi ने नए वेरिएंट में पेश किया ये धाकड़ फोन, 9000 रुपए से भी कम में मिलेगी 128GB स्टोरेज
HIGHLIGHTS

शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने अपने A2+ एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को मई में लॉन्च किया था।

अब कंपनी ने A2+ का एक नया मॉडल पेश किया है जो 128GB की अधिक स्टोरेज ऑफर करता है।

Redmi A2+ के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भी 8,499 रुपए रखी गई है।

शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने अपने A2+ एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को मई में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन एक HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और मीडियाटेक चिपसेट से पर चलता है। लॉन्च के समय कंपनी ने Redmi A2+ को 4GB + 64GB के सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया था जिसकी कीमत 8,499 रुपए रखी गई थी। अब इस चीनी स्मार्टफोन मेकर ने इस स्मार्टफोन का एक नया मॉडल पेश किया है जो 128GB की अधिक स्टोरेज ऑफर करता है। Redmi A2+ स्मार्टफोन के नए स्टोरेज वेरिएंट की घोषणा कंपनी ने अपने X (ट्विटर) हैंडल के जरिए की है। यह लेटेस्ट मॉडल बढ़ी हुई स्टोरेज के अलावा बाकी सभी समान फीचर्स के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें: Chandrayaan-3: भारत का नाम इतिहास के पन्नों में हुआ शामिल, अब Pragyan rover चंद्रमा पर ऐसे करेगा जांच-पड़ताल

Redmi A2+: इस कीमत में आया नया स्टोरेज वेरिएंट 

Redmi A2+ के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भी 8,499 रुपए रखी गई है। यह लेटेस्ट मॉडल अमेज़न, Mi.com और शाओमी रिटेल पार्टनर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। 

Redmi A2+ में क्या है खास?

Redmi A2+ स्मार्टफोन 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 720×1600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट की डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस भी ऑफर करती है। 

Redmi A2+

यह स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलिओ G26 चिपसेट से लैस है जिसे 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है। 

अब Redmi A2+ दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है जिनमें 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शंस शामिल हैं। इतना ही नहीं, माइक्रो SD कार्ड के साथ यूजर्स इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को और भी बढ़ा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: iPhone 15 Pro Max के लॉन्च में होगी देरी, यहाँ जान लें वजह!

Redmi A2+

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 गो-एडिशन पर काम करता है और ड्यूल सिम सपोर्ट ऑफर करता है। Redmi A2+ में आपको 8-मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा सेटअप भी मिल रहा है। इसके अलावा सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स करने के लिए आगे की तरफ 5-मेगापिक्सल शूटर दिया गया है। 

Redmi A2+ को पॉवर देने के लिए इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह स्मार्टफोन एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo