Redmi का बड़ा ऐलान, कंपनी के इस कदम से यूजर्स में फैली निराशा, देखें क्या है पूरा मामला

Updated on 04-Sep-2021
HIGHLIGHTS

भारत में महंगे हुए redmi सीरीज़ के ये फोंस

जानें फोंस महंगे होने का क्या है कारण

Redmi 9 series और Redmi Note 10 series के फोंस का प्राइस बढ़ा

कई स्मार्टफोन निर्माता कॉम्पोनेंट शॉर्टेज (component shortage) की वजह से अपने स्मार्टफोंस (smartphones) के दाम बढ़ा रही हैं। कई मॉडल्स की कीमत पिछले कुछ महीनों में कई बार बढ़ गई हैं। आज एक बार फिर Xiaomi (शाओमी) ने अपने पांच फोंस के दाम बढ़ा दिए हैं। यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को लॉन्च होंगे Realme 8i और Realme 8s 5G, लॉन्च से पहले लीक हुए हैं ये सभी स्पेक्स

Xiaomi (शाओमी) ने अपनी Redmi 9 series (रेडमी नोट 9 सीरीज़) और Redmi Note 10 series (रेडमी नोट 10 सीरीज़) के स्मार्टफोंस (smartphones) को भारत (India) में महंगा कर दिया है। यह भी पढ़ें: WhatsApp ने 30 लाख से अधिक खातों को किया बैन, बताई ये बड़ी वजह

Redmi 9i New Price

शुरुआत करें Redmi 9i से तो इसके 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 500 बढ़ाई गई है और इसका नया प्राइस अब Rs 8,799 है। फोन के 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को पहले के समान प्राइस Rs 9,299 में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung का 5G फोन, पानी में चलाने पर भी नहीं होगा खराब

Redmi 9 New Price

अब बात करें Redmi 9 की तो इसके 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 500 बढ़ाई गई है। अब आप इस फोन को Rs 9,499 में खरीद सकते हैं। डिवाइस के 128GB वेरिएंट को अब भी Rs 9,999 में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: Netflix और Prime video की छुट्टी करने आए Disney+ Hotstar के तीन ज़बरदस्त प्लान

Redmi 9 Power New Price

Redmi 9 Power अब भारत में 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ Rs 11,499 में खरीदा जा सकता है। फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस (मूल्य) नहीं बढ़ाया गया है। इसके अलावा, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम Rs 500 बढ़ा कर Rs 13,499 कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी वाला सबसे हल्का फोन कल होगा लॉन्च, रेडमी ने इस तरह की तारीफ

Redmi Note 10T 5G New Price

Redmi Note 10T 5G के दोनों वेरिएंट का दाम Rs 1000 बढ़ाया गया है। फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट Rs 14,999 में मिल रहा है। वहीं अगर आप 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसे Rs 16,999 में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: केवल 79 रुपये वाले प्लान में कौन है विजेता, देखें दोनों प्लान्स की तुलना

Redmi Note 10S  New Price

आखिर में बात करें Redmi Note 10S की तो इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को पिछले दाम (price) Rs 14,999 में खरीद सकते हैं लेकिन इसके 128GB वेरिएंट को Rs 500 महंगा कर दिया गया है। इस तरह आपको इसे खरीदने के लिए Rs 16,499 अदा (pay) करने होंगे। यह भी पढ़ें: Amazaon पर टॉप 5 लैपटॉप डील्स, बेहद तगड़े और धुंआधार डिस्काउंट पर मिल रहे लैपटॉप

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :