स्मार्टफोन (smartphone) बाज़ार में लगततार फोंस (phones) के लॉन्च का सिलिसला जारी है। कई कंपनियां बेहद किफ़ायती दाम में दमदार फीचर्स वाले फोंस पेश कर चुकी हैं। शाओमी (Xiaomi) समय-समय पर डिस्काउंट ऑफर्स के साथ स्मार्टफोन (smartphone) सेल करता है। हाल ही में कंपनी ने Redmi 9 Power (रेडमी 9 पॉवर) के दाम (price) कम किए हैं। कंपनी फोन को बेच रही है। आइए जानते हैं Redmi 9 Power (रेडमी 9 पॉवर) पर मिल रहे ऑफर के बारे में…इसे भी पढ़ें: Airtel ग्राहक पा सकते हैं Rs 4 लाख तक का दमदार बेनिफ़िट, आखिर क्या है फंडा यहां जानें
अच्छे ऑफर में Redmi 9 Power (रेडमी 9 पॉवर) को खरीद सकते हैं। मी.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक, Redmi 9 Power के 4GB रैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 10,999 है जबकि इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 11,999 है और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 13,499 है। इस फोन पर एक्स्चेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप शाओमी (Xiaomi) के पुराने फोन को एक्स्चेंज ऑफर में खरीदते हैं तो Rs 10 हज़ार का डिस्काउंट मिल रहा है। ग्राहक MobiKwik के उपयोग पर Rs 200 का फ्लैट कैशबैक भी पा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: AI (एआई) कैमरा का नाम तो बहुत सुना है, आज जानें कैसे करता है काम
Redmi 9 Power मोबाइल फोन को इंडिया के मार्किट में 6.53-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा चुका है, इस मोबाइल फोन में आपको डिस्प्ले पर एक वाटरड्राप नौच मिल रहा है, जो आपको सेल्फी कैमरा के लिए फोन में नजर आने वाला है। इस स्क्रीन को गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक प्लास्टिक बिल्ड मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: IMEI नंबर से चुटकियों में मिल जाएगा आपका खोया हुआ मोबाइल फोन, बस करना होगा ये काम
इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 662 चिपसेट भी मिल रहा है। यहाँ आपको बता देते है कि यह एक ओक्टा-कोर CPU है, जिसे एड्रेनो 610 GPU मिल रहा है। फोन को अब दो अलग अलग रैम मॉडल में लिया जा सकता है, इसके अलावा फोन में आपको अब 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल के अलावा 4GB रैम के साथ ही 128GB स्टोरेज पर मिल रहा है, इसके अलावा अब आपको एक 6GB रैम और 128GB रैम मॉडल में लिया जा सकता है। इस स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन को MIUI 12 के साथ एंड्राइड 10 के साथ लॉन्च किया गया है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आये JioPhone Next के फीचर, होगा सबसे सस्ता 4G Phone, देखें क्या होगा प्राइस