शाओमी ने बेहद सस्ते फोंस को किया महंगा, जानें क्या है नई कीमत

शाओमी ने बेहद सस्ते फोंस को किया महंगा, जानें क्या है नई कीमत
HIGHLIGHTS

Redmi 9 Power हुआ महंगा

Redmi 9A का प्राइस भी बढ़ा

जानें क्या है Redmi 9A और Redmi 9 Power की नई कीमत

स्मार्टफोन निर्माता लगातार भारत में फोंस की कीमतें बढ़ा रहे हैं। शाओमी, ओप्पो हो या सैमसंग सभी अपने किसी न किसी फोन का दाम बढ़ा चुके हैं। अब शाओमी ने एक बार फिर अपने दो फोंस Redmi 9 Power और Redmi 9A की कीमत बढ़ा दी हैं और फोन का दाम Rs 500 बढ़ाया गया है। Redmi 9 Power का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ऑफलाइन और ऑनलाइन Rs 13,499 में सेल किया जाएगा। दूसरी ओर बात करें Redmi 9A की तो इसके 3GB रैम और 32GB वेरिएंट की कीमत Rs 7,799 हो गई है।

Redmi 9A Specs

Redmi 9A की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.53 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन को औरा 360 डिज़ाइन दिया गया है और यह यूनीबॉडी 3D डिजाइन के साथ आया है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G25 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और गेमिंग के लिए इसमें हाइपर इंजन गेम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यूजर्स को स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड दिया गया है।

रेडमी 9A एंडरोइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए आपको फोन में 13MP का AI रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एक LED फ्लैश मौजूद है। कैमरा में कई फोटोग्राफी मोड भी दिए गए हैं और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा रखा गया है जो फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।

Redmi 9 Power Specs

Redmi 9 Power मोबाइल फोन को इंडिया के मार्किट में 6.53-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा चुका है, इस मोबाइल फोन में आपको डिस्प्ले पर एक वाटरड्राप नौच मिल रहा है, जो आपको सेल्फी कैमरा के लिए फोन में नजर आने वाला है। इस स्क्रीन को गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक प्लास्टिक बिल्ड मिल रहा है।

इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 662 चिपसेट भी मिल रहा है। यहाँ आपको बता देते है कि यह एक ओक्टा-कोर CPU है, जिसे एड्रेनो 610 GPU मिल रहा है। 

कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, इसमें ही आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा आपको फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, यह आपको वाटरड्राप नौच में मिल रहा है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo