Redmi 8A Vs Realme C2: बजट सेगमेंट में कौन-सा डिवाइस है बेहतर विकल्प
Redmi 8A के साथ मिलता है 18W फ़ास्ट चार्जिंग
4000mAh बैटरी से लैस है Realme C2
Redmi 8A में मिलती है 5,000mAh की दमदार बैटरी
Redmi 8A भारत में लॉन्च हो चुका है और इस नए रेड्मी फोन की तुलना में कई स्मार्टफोंस मौजूद हैं जिसमें Redmi 7A, रियलमी C2 आदि शामिल है। Redmi 8A को 18W फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस FM रेडियो के साथ पेश किया गया है। हम Redmi 8A की Specs और Price की तुलना Realme C2 से कर रहे हैं।
Redmi 8A Vs Realme C2 Price
Redmi 8A के बेस मॉडल 2GB RAM/32GB की कीमत Rs 6,499 है। इसके अलावा इसके 3GB RAM/32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 6,999 है। Realme C2 के 2GB RAM और 16GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है, वहीँ 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। इसके अलावा डिवाइस के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Redmi 8A Vs Realme C2 Display
Xiaomi के Redmi 8A स्मार्टफोन 6.22 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और इसके टॉप पर नौच भी दिया गया है तथा डिवाइस इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है, हालांकि डिवाइस को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। वहीं, Realme C2 मोबाइल फोन 6.1-इंच की ड्यूड्राप नौच के साथ HD+ रेजोल्यूशन की स्क्रीन के साथ आता है।
Redmi 8A Vs Realme C2 Camera
Redmi 8A के कैमरा डिपार्टमेंट में सुधार देखने को मिला है और अब फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है जो AI पोर्ट्रेट मोड, सीन डिटेक्शन और डुअल PD ऑटोफोकस के साथ आता है। यह रियर सेंसर Sony IMX363 सेंसर है जो कि Poco F1 में भी मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो AI पोर्ट्रेट के साथ आता है। ऑप्टिक्स के तहत Realme C2 में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 13MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। इसके अलवा फोन में आपको एक 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
Redmi 8A Vs Realme C2 Processor
Xiaomi Redmi 8A क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। Redmi 8A 2GB रैम और 32GB स्टोरेज तथा 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है। Realme C2 फोन को एक ओक्टा-कोर हेलिओ P22 प्रोसेसर के साथ लाया गया है जो 2.0GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है।
Redmi 8A Vs Realme C2 Battery
Redmi 8A इस बार 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आया है जिसे USB Type-C पोर्ट के साथ पेश किया गया है। डिवाइस के साथ कम्पनी 18W चार्जर भी दे रही है। Realme C2 मोबाइल फोन में आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।