भारत में Xiaomi की ओर से Redmi 8A Dual स्मार्टफोन को एंट्री लेवल सेगमेंट में लॉन्च कर दिया है, इस मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत Rs 6,499 है। हालाँकि इसकी कीमत और Redmi 8A की कीमत में कोई भी फर्क नहीं है, और न ही दोनों के स्पेक्स ज्यादा अलग हैं। हालाँकि आज हम इस मोबाइल फोन के साथ Realme C3 स्मार्टफोन की तुलना करके देखने वाले हैं, इस मोबाइल फोन को भी Realme की ओर से अभी हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं कि आखिर एंट्री लेवल सेगमेंट में ज्यादा बेहतर डिवाइस कौन सा है। असल में आपको यहाँ यह भी बात देते है कि यह तुलना हम मात्र स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के आधार पर ही करने वाले हैं। अभी हमने इन दोनों ही मोबाइल फोंस को रिव्यु नहीं किया है।
Xiaomi Redmi 8A Dual स्मार्टफोन को अलग अलग दो मॉडल में लॉन्च किया गया है, इस मोबाइल फोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज को कंपनी ने मात्र Rs 6,499 की कीमत में लॉन्च किया गया है, हालाँकि इसका 3GB रैम और 32GB मॉडल मात्र Rs 500 की अधिक कीमत में आपको Rs 6,999 में मिल रहा है। इस मोबाइल फोन को यानी Redmi 8A Dual स्मार्टफोन को अमेज़न इंडिया के माध्यम से सेल किया जाने वाला है, स्मार्टफोन की सेल 18 फरवरी को पहली दफा होने वाली है। हालाँकि इसके अलावा भी यह mi.com और mi stores से आपको मिल सकता है। हालाँकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन बाजार के माध्यम से भी सेल करने वाली है। लेटेस्ट स्मार्टफोन को सी ब्लू, स्काई वाइट और मिडनाइट ग्रे रंगों में लॉन्च किया गया है।
इसके अलावा कंपनी ने इस बात की भी जानकारी इसी लॉन्च इवेंट में दी है कि वह Redmi 8A स्मार्टफोन को जल्द ही ऑफलाइन बाजार के माध्यम से सेल करने वाला है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की अगर चर्चा करें तो इसे एक 5000mAh क्षमता की बैटरी और कई अन्य बढ़िया फीचर्स के साथ आया है।
Redmi 8A Dual स्मार्टफोन को VoWifi सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन में आपको रिवर्स चार्जिंग तकनीकी भी मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको नई Aura X Grip Design भी मिल रहा है। इसके द्वारा कंपनी का कहना है कि यूजर्स को फोन पर एक बढ़िया ग्रिप मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको 18W की फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल रही है, और कम कीमत में आने वाला यह डिवाइस USB Type C पोर्ट से भी लैस है।
फोन में आपको ड्यूल सिम सपोर्ट मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको 512GB तक की स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा भी मिल रही है, फोन को एंड्राइड 9 पाई के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा यह मोबाइल फोन P2i कोटिंग से भी लैस है, इसका मतलब है कि आपको यह डिवाइस एक बढ़िया स्प्लैश प्रूफ डिजाईन के साथ मिल रहा है।
Redmi 8A Dual स्मार्टफोन में आपको एक 6.22-इंच की डॉट नौच डिस्प्ले मिल रही है, जो 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको HD+ रेजोल्यूशन भी मिल रही है। फोन की स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 439 चिपसेट पर काम करता है।
कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 12MP का सोनी IMX 363 सेंसर मिल रहा है, जो f/1.8 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा फोन के इस कैमरा में आपको ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिल रहा है। इसके अलावा फ्रंट पैनल पर आपको एक 8MP का AI सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। दोनों ही कैमरा आपको AI पोर्ट्रेट शॉट भी लेने की अनुमति देते हैं। इसके अलावा फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।
Realme C3 के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 6,999 में उतारा गया था जबकि 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 7,999 में launch गया है। फोन की पहली सेल 14 फ़रवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Realme C3 की यह सेल Flipkart और Realme.com पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत Realme C3 उपभोक्ता अगर Reliance Jio यूज़र हैं तो Rs 7,550 का बेनिफिट पा सकते हैं।
Realme C3 में 6.5 इंच की HD+ स्क्रीन के साथ उतारा गया है और इसके टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नौच को भी रखा गया है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.8 प्रतिशत है। आपको बता दें कि देवीचे के बेक पर सनराइज़ डिज़ाइन दिया गया है और फोन ब्लेज़िंग रेड और फ्रोज़न ब्लू विकल्प में उतारा गया है। Camera की बात करें तो Realme ने डिवाइस के बेक पर दो कैमरा दिए गए हैं जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.8 है जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है और यह पोर्ट्रेट शॉट्स लेने के काम आता है। प्राइमरी कैमरा 1080p विडियो रिकॉर्डिंग, HDR मोड, स्लो-मो विडियो सपोर्ट करता है। डिवाइस के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme का नया फोन ओक्टा-कोर Realme MediaTek Helio G70 SoC है जो 12nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बनाया गया है। इसके अलावा, फोन ड्यूल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट करता है। फोन को दो वैरिएंट्स 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज में उतारा गया है।
Realme ने डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम सपोर्ट और एक डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है। Realme C3 पहला स्मार्टफोन है जो कम्पनी के नए Realme UI के साथ आया है। यह नया Realme UI एंड्राइड 10 और ColorOS 7 पर आधारित है। Realme UI के फीचर्स में फोकस मोड, ड्यूल मोड म्युज़िक शेयर और थ्री फिंगर स्क्रीनशॉट शामिल है।