रेडमी ने अपने लेटेस्ट एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन – Redmi 14C 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। Redmi 13C के बाद यह नया स्मार्टफोन कई अपग्रेड्स लेकर आया है। यह डिवाइस क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस है और इसमें एक बड़ी डिस्प्ले के साथ-साथ 5160mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है। आइए इस नए स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
रेडमी 14C अपनी पिछली जनरेशन पर एक नया रिफ्रेशिंग डिजाइन और दिलचस्प फीचर्स लेकर आया है। इस नए मॉडल की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसका स्टाइलिश रियर पैनल है, जिस पर एक सरक्युलर आइलैंड है जिसमें एक ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन तीन आकर्षक कलर ऑप्शंस — स्टारडस्ट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज़ ब्लैक में लॉन्च हुआ है। जहां पर्पल और ब्लैक वेरिएंट्स एक स्लीक मोनोक्रोमैटिक डिजाइन को फॉलो करते हैं, वहीं ब्लू वर्जन एक स्ट्राइकिंग ऑम्ब्रे इफेक्ट में आता है, जिसमें ऊपर सिल्वर और नीचे की तरफ ब्लू है। Redmi 14C हैंडसेट IP52 रेटेड भी है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षा देता है।
फोन में आगे की तरफ एक 6.88-इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले है जो 120Hz स्मूद रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है, जो कंपनी के अनुसार, सेगमेंट की 5G फोन डिस्प्ले में सबसे बड़ा है। इस डिस्प्ले को TUV सर्टिफिकेशन के साथ आई-फ्रेंडली बनाया गया है, जिसमें लो ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्केडियन शामिल हैं, जिनके कारण लंबे इस्तेमाल के दौरान आँखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता।
यह भी पढ़ें: 14 महीने की वैलिडीटी वाले इस बीएसएनएल प्लान ने मचाया बवाल, Reliance Jio और Airtel के उड़े तोते
Redmi 14C एक एफ़िशिएन्ट स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह डिवाइस HyperOS पर चलता है जो Android 14 पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि इसे 2 बड़े एंड्रॉइड अपग्रेड्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे। अब बात करें फोटोग्राफी की तो इसके ड्यूल कैमरा सेटअप में 50MP मेन AI कैमरा है। इसे एक सेकंडरी कैमरा के साथ पेयर किया गया है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP वाइड कैमरा मिल रहा है।
इसकी बैटरी लाइफ एक और बड़ी खासियत है, क्योंकि इसमें एक 5160mAh की बड़ी बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन बॉक्स में 33W चार्जर मिलता है। इसके अलावा हैंडसेट के अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और USB Type-C 2.0 शामिल हैं।
Redmi 14C 5G की कीमत बेस 4GB+64GB वेरिएंट के लिए 9,999 रुपए से शुरू होती है। इसका 4GB+128GB वेरिएंट 10,999 रुपए का है जबकि टॉप-एंड 6GB+128GB दामों की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन 10 जनवरी, दोपहर 12 बजे से अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।