Redmi 13C Series भारत में लॉन्च! इतनी सी कीमत में 16GB तक रैम और 50MP AI कैमरा, देखें इसका Stylish Look

Updated on 06-Dec-2023
HIGHLIGHTS

Redmi 13C 5G स्मार्टफोन भारत में कुछ महत्वपूर्ण अपग्रेड्स लेकर आ गया है।

Redmi 13C के शुरुआती 4GB + 128GB मॉडल को Rs. 7,999 में पेश किया गया है।

Redmi 13C 4G की सेल 12 दिसंबर से शुरू होगी, वहीं 5G मॉडल 16 दिसंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Redmi 13C 5G स्मार्टफोन भारत में कुछ महत्वपूर्ण अपग्रेड्स लेकर आ गया है। सबसे बड़ा अपडेट इसकी 5G कनेक्टिविटी है जो इसे बजट सेगमेंट में शाओमी की सबसे सस्ती 5G पेशकश बनाता है। साथ ही कंपनी ने Redmi 13C Series में एक 4G मॉडल भी लॉन्च किया है जिसका नाम ‘Redmi 13C’ है।

Redmi 13C Series Price in India

रेडमी 13C 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत भारत में Rs. 9999, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs. 11,499 और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत Rs. 13,499 रखी गई है। 

यह भी पढ़ें: Honor लाया 108MP कैमरा वाला नया 5G स्मार्टफोन, देखें इसके धमाका फीचर्स

अब बात करें 4G मॉडल की तो यह भी तीन रैम और स्टोरेज ऑप्शन्स में आया है। इसके 4GB + 128GB मॉडल को Rs. 7,999 में, 6GB + 128GB मॉडल को Rs. 8,999 में और 8GB + 256GB वेरिएंट को Rs. 10,499 में खरीदा जा सकता है।

कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि रेडमी 13C 4G की सेल 12 दिसंबर से शुरू होगी, वहीं 5G मॉडल 16 दिसंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इन फोंस की सेल अमेज़न, Mi ऑनलाइन स्टोर और अन्य ऑनलाइन रिटेलर्स पर होगी।

Redmi 13C 5G Specifications

रेडमी का यह हैंडसेट 6.74-इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट 180Hz टच सैम्पलिंग रेट ऑफर करती है। यह फोन MIUI 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ SoC से लैस है।

यह भी पढ़ें: कौड़ियों के दाम मिल रहा Realme GT 2 Pro, 20000 रुपये का धमाका डिस्काउंट, लिमिटेड है स्टॉक

ऑप्टिक्स के लिए इसके रियर कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी लेने के लिए इसमें 5MP फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा यह डिवाइस 5000mAh बैटरी पर चलता है और 18W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Redmi 13C Specifications

4G डिस्प्ले और ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में बिल्कुल 5G वेरिएंट के समान है। हालांकि, इसमें रेडमी 12C की  तरह  मीडियाटेक हीलिओ G85 चिपसेट लगाया गया है। इसके अलावा 5G की तरह 4G मॉडल की बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट भी एक जैसा है। 

यह हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम ऑफर करता है जिसमें 50MP मेन कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और डेप्थ डेटा इकट्ठा करने के लिए एक तीसरा कैमरा मिलता है। सेल्फी लेने के लिए फोन में 8MP फ्रन्ट सेंसर दिया है।

यह भी पढ़ें: Redmi 13C VS Lava Blaze 2 5G: देखें इन दो बजट 5G Phones की तुलना

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :