Price Drop! सस्ता Redmi फोन हुआ और भी सस्ता, कम्पनी ने हमेशा के लिए घटा दी कीमत
शाओमी ने अपने बजट स्मार्टफोन - Redmi 13C को पिछले साल दिसंबर में भारत में लॉन्च किया था।
अब, चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने इस डिवाइस की कीमत में हमेशा के लिए कटौती कर दी है।
इस हैंडसेट को स्टारडस्ट ब्लैक, स्टारफ्रॉस्ट व्हाइट और स्टारशाइन ग्रीन कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।
शाओमी ने अपने बजट स्मार्टफोन – Redmi 13C को पिछले साल दिसंबर में भारत में लॉन्च किया था। यह किफायती रेडमी फोन तीन वेरिएन्ट्स – 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB+ 256GB में आता है। अब, चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने इसके 4GB + 128GB वेरिएन्ट की कीमत में हमेशा के लिए कटौती कर दी है। आइए देखते हैं कि यह फोन कितना सस्ता हुआ है और इसकी नई कीमत क्या है।
Redmi 13C New Price
शाओमी ने रेडमी 13C के 4GB + 128GB वेरिएन्ट को 8,999 रुपए में लॉन्च किया था। अब इस स्मार्टफोन को 1000 रुपए का प्राइस कट मिला है। अब ग्राहक इसके 4GB वेरिएन्ट को 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट को स्टारडस्ट ब्लैक, स्टारफ्रॉस्ट व्हाइट और स्टारशाइन ग्रीन कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Airtel Prepaid Plan: 30 दिनों के लिए 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग-SMS और इतना सब, धमाका है ये ऑफर!
Specifications
रेडमी का यह स्मार्टफोन 6.74-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो 600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। परफॉर्मेंस के लिए यह फोन हीलिओ G85 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर चलता है जो 12nm प्रोसेसर पर बना है।
फोटोग्राफी डिपार्टमेंट में आपको 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8MP फ्रन्ट कैमरा दिया है। फ्रन्ट और बैक दोनों कैमरे 30fps पर 1080p वीडियोज़ रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं।
यह भी पढ़ें: 7 मार्च को भारत में आ रहे Vivo के दो नए धाकड़ फोन्स, स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स बना देंगे दीवाना!
इसके अलावा इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 18W तक USB-C फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, हालांकि बॉक्स में मिलने वाला अडाप्टर केवल 10W को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के मामले में इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, माइक्रो SD कार्ड स्लॉट जो स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकता है और सिक्योरिटी के लिए AI फेस अनलॉक फीचर शामिल है। आखिर में जहाँ तक सॉफ्टवेयर की बात है, तो यह डिवाइस MIUI 14 पर चलता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile