बजट के अनुकूल स्मार्टफोन यूजर्स को लुभाने के उद्देश्य से, Xiaomi के उप-ब्रांड Redmi ने चीन में एक नया स्मार्टफोन Redmi 12C लॉन्च किया है। फोन Redmi 10C स्मार्टफोन के उत्तराधिकारी के रूप में आता है, जिसे पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था। लुक्स के मामले में, स्मार्टफोन अपने पिछले फोन की तुलना में अलग है। यह MediaTek Helio G85 SoC द्वारा संचालित है और इसके तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं। यहां हाल ही में जारी सी-सीरीज रेड्मी स्मार्टफोन की कीमत, स्पेक्स और अन्य विवरण हैं।
यह भी पढ़ें: POCO C50 आज ही भारत में हो रहा लॉन्च: सस्ती कीमत में मिलेंगे बढ़िया फीचर्स
Redmi 12C के बेस मॉडल की कीमत CNY 699 (लगभग 8,400 रुपये) से शुरू होती है जो 4GB + 64GB स्टोरेज विकल्प ऑफर करता है। डिवाइस के 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत क्रमशः CNY 799 (लगभग 9,600 रुपये) और CNY 899 (लगभग 10,800 रुपये) है। यह तीन कलर ऑप्शन- शैडो ब्लैक, सी ब्लू, मिंट ग्रीन और लैवेंडर में आता है।
एक पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के पीछे एक चौकोर आकार के मॉड्यूल में रखे गए हैं। इस बीच, कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश है। Redmi 12C में 20.6:9 एस्पेक्ट रेश्यो और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.71-इंच HD+ डिस्प्ले है। यह एक डुअल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है जिसमें पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और सामने की तरफ ड्यू-ड्रॉप नॉच में 5MP का सेल्फी कैमरा है।
यह भी पढ़ें: Flipkart पर मात्र 10,000 रुपये से भी कम में खरीदें अनोखे डिजाइन वाला यह फोन
स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 SoC द्वारा संचालित है और LPDDR4X रैम और eMMC 5.1 फ्लैश मेमोरी प्रदान करता है। स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi 12C में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग एडॉप्टर के साथ आती है।
पिछले महीने कंपनी ने चीन में कई स्मार्टफोन पेश किए, जिनमें Redmi Note 12 Pro स्पीड एडिशन और Redmi K60 सीरीज शामिल हैं। और अब, ब्रांड ने देश में Redmi 12C को पेश किया है। लेकिन इसकी भारत लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।