चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी आने वाले हफ्तों में भारतीय और ग्लोबल मार्केट में Redmi 12C और Redmi Note 12 4G को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन्स के लिए किसी भी लॉन्च डेट की घोषण नहीं की है लेकिन फोन्स को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है और काफी समय से इसकी अफवाहें और लीक्स सामने आते रहे हैं। इसी बीच, टिप्सटर मुकुल शर्मा ने संकेत दिया है कि ये स्मार्टफोन्स जल्द ही भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होंगे।
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
ध्यान दें, कि Redmi 12C चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है और Redmi Note 12 सीरीज में शामिल तीन डिवाइसेज़ Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ 5G भारत में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। तो आइए पूरी जानकारी को विस्तार से देखें।
https://twitter.com/stufflistings/status/1632577911092912130?ref_src=twsrc%5Etfw
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ट्वीट किया है कि Redmi 12C और Redmi Note 12 4G भारत में और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होंगे। लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
चीन में Redmi 12C, 4GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए CNY 699 (लगभग Rs 8,400) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन्स की कीमत क्रमश: CNY 799 (लगभग Rs 9,600) और CNY 899 (लगभग Rs 10,800) रखी गई है। स्मार्टफोन को शैडो ब्लैक, सी ब्लू, मिंट ग्रीन और लैवेंडर कलर्स में पेश किया गया है।
Redmi 12C 500 की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.71-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसके फ्रन्ट पर 5MP का सेल्फ़ी शूटर दिया है। यह एक मीडियाटेक हीलिओ G85 चिपसेट द्वारा संचालित है और 10W चार्जिंग अडाप्टर के साथ एक 5,000mAh की बैटरी को पैक करता है।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
कंपनी ने अभी तक Redmi Note 12 4G के किसी भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है लेकिन हाल ही में टिप्सटर स्नूपी टेक ने जानकारी दी थी कि स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले ऑफर करेगा। फोन में संभवत: एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेन्सर शामिल होगा। संभावना यह भी है कि फोन एक 13MP सेल्फ़ी शूटर से लैस आएगा।
Redmi Note 12 4G एक क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। कहा जा रहा है कि यह IP53 रेटिंग और साइड-फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ आ सकता है।
आगामी Redmi Note 12 4G, Redmi Note 10 Pro का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है जो 2021 में लॉन्च हुआ था। इसी बीच, हाल ही की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि आगामी Redmi Note 12 4G अब तक NBTC, TDRA, FCC और IMDA से सर्टिफिकेशन प्राप्त कर चुका है।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला