Redmi 12C भारत में Redmi के ने बजट फोन के तौर पर आने के लिए तैयार है। यह एक सस्ता स्मार्टफोन है जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। संभावना है कि Redmi 12C का भारतीय वेरिएंट चीनी वेरिएंट जैसे डिजाइन के साथ आएगा। MWC 2023 से पहले भारत में फोन को लॉन्च किया जाएगा। MWC 2023 की बात करें तो 27 फरवरी से 2 मार्च के बीच इवेंट का आयोजन बार्सिलोना में किया जाएगा। यह नया फोन Redmi 10C की जगह लेगा।
यह भी पढ़ें: POCO Pods और Redmi Buds 4 Active के रेन्डर हुए लीक, देखें पहली झलक
91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi 12C मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर के साथ आएगा और ग्राफिक्स के लिए यह फोन Mali-G52 GPU से लैस होगा। डिवाइस में 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलेगा।
फोन के डिजाइन की बात करें तो एक पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के पीछे एक चौकोर आकार के मॉड्यूल में रखे गए हैं। इस बीच, कैमरा मॉड्यूल में एलईडी फ्लैश है। Redmi 12C में 20.6:9 एस्पेक्ट रेश्यो और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.71-इंच HD+ डिस्प्ले है। यह एक डुअल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है जिसमें पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और सामने की तरफ ड्यू-ड्रॉप नॉच में 5MP का सेल्फी कैमरा है।
यह भी पढ़ें: Amazon ने Great Republic Day Sale 2023 की तारीख का खुलासा किया, इस कार्ड पर मिलेंगे ऑफर
स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 SoC द्वारा संचालित है और LPDDR4X रैम और eMMC 5.1 फ्लैश मेमोरी प्रदान करता है। स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi 12C में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग एडॉप्टर के साथ आती है।