अगले महीने लॉन्च हो सकता है Redmi 11 Prime 5G, सस्ता 5G फोन विकल्प होगा ये

अगले महीने लॉन्च हो सकता है Redmi 11 Prime 5G, सस्ता 5G फोन विकल्प होगा ये
HIGHLIGHTS

Redmi 11 Prime 5G मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 प्रोसेसर द्वारा होगा संचालित

5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा Redmi 11 Prime 5G

Redmi Note 11E 5G लगभग 170 यूरो से शुरू होता है, जो लगभग 13,500 रुपये में तब्दील होता है

Redmi एक बार फिर अपना नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। Redmi Note 11SE लॉन्च करने के बाद कंपनी अब एक और नए फोन पर काम कर रही है। नए लीक के मुताबिक, डिवाइस Redmi 11 Prime 5G के रूप में आएगा और फोन अगले महीने भारत में आ सकता है। हाल ही में आए फोंस की तरह यह एक ब्रांड न्यू न होकर रीब्रांडेड फोन होगा। लीक से संकेत मिलते हैं कि Redmi 11 Prime 5G भारत में अलग नाम से आएगा। 

यह भी पढ़ें: iPhone 14 के लॉन्च से पहले iPhone 13 पर Flipkart दे रहा धमाका ऑफर, अब तक की सबसे कम कीमत में iPhone 13

91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi 11 Prime 5G को Redmi Note 11E 5G जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि डिवाइस मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 प्रोसेसर, फुल एचडी 90Hz LCD डिस्प्ले, 6GB रैम, 128GB स्टॉरिज, 50 मेगापिक्सल ड्यूल, 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

redmi 11 prime

Redmi 11 Prime 5G के स्पेसिफिकेशंस से पता चलता है कि यह एक लोअर मिड-रेंज फोन होगा जिसकी कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच है। फोन की कीमत उपलब्ध नहीं है, लेकिन चूंकि रिपोर्ट Redmi 11 Prime 5G को एक रीब्रांडेड Redmi Note 11E 5G कहती है, इसलिए हम सुरक्षित रूप से मान सकते हैं कि इसकी कीमत भी कमोबेश उतनी ही हो सकती है। Redmi Note 11E 5G लगभग 170 यूरो से शुरू होता है, जो लगभग 13,500 रुपये में तब्दील होता है। यदि कंपनी अनुमानित मूल्य के समान प्राइस टैग लगाने की योजना बना रही है, तो Redmi 11 Prime 5G सबसे सस्ते 5G फोन में से एक हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Jio के मालिक Mukesh Ambani ने देश को दिया 5G सेवा का बड़ा तोहफा, आपके शहर में कब शुरू होगा 5G?

Redmi ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। कंपनी ग्राहकों को अधिक विकल्प देने के लिए तब तक जितने फोन लॉन्च कर सकती है, उतने फोन के साथ भारत में 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रही है। Redmi ब्रांड के मालिक Xiaomi ने हाल ही में कहा था कि वह भारतीय बाजार के लिए अधिक किफायती 5G फोन बनाना चाहता है और Redmi 11 Prime 5G उनमें से एक हो सकता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo