Redmi के दो सबसे सस्ते स्मार्टफोन Redmi 11 Prime 5G और Redmi A1 की सेल आज, भारी छूट के साथ होंगे उपलब्ध

Redmi के दो सबसे सस्ते स्मार्टफोन Redmi 11 Prime 5G और Redmi A1 की सेल आज, भारी छूट के साथ होंगे उपलब्ध
HIGHLIGHTS

Redmi आज पहली बार अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन की सेल करने जा रहा है, यानि आज कंपनी के Redmi 11 Prime 5G और Redmi A1 को पहली बार सेल के लिए लाया जाने वाला है।

अभी 6 सितंबर को ही इन दोनों ही फोन्स को पेश किया गया था।

Redmi A1 आज शाम 4 बजे सेल के लाया जाने वाला है, जबकि Redmi 11 Prime 5G आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध हो जाने वाला है।

Redmi आज पहली बार अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन की सेल करने जा रहा है, यानि आज कंपनी के Redmi 11 Prime 5G और Redmi A1 को पहली बार सेल के लिए लाया जाने वाला है, अभी 6 सितंबर को ही इन दोनों ही फोन्स को पेश किया गया था। इन दोनों Redmi फोन की सेल का समय अलग-अलग है। Redmi A1 आज शाम 4 बजे सेल के लाया जाने वाला है, जबकि Redmi 11 Prime 5G आज दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध हो जाने वाला है। आइए जानते हैं इन दोनों फोन की कीमत, फीचर्स और सेल डिटेल्स को लेकर सबकुछ…!

कहाँ से खरीद सकते हैं ये दोनों ही फोन्स 

Redmi 11 Prime 5G और Redmi A1 को आप कंपनी की वेबसाइट mi.com और ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं।

Redmi 11 Prime 5G

यह भी पढ़ें: A15 Bionic SoC चिपसेट के साथ लॉन्च हुए iPhone 14, iPhone 14 Plus: भारत में ये है कीमत

Redmi 11 Prime 5G और Redmi A1 स्मार्टफोन पर सेल ऑफर

Redmi A1 को भारत में एंट्री-लेवल सेगमेंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 6,499 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने इसे 2GB+32GB के सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसके सेल ऑफर्स का खुलासा होना अभी बाकी है। इसके अलावा, Redmi 11 Prime 5G की कीमत 4GB + 64GB मॉडल के लिए 13,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB मॉडल के लिए 15,999 रुपये है। हालांकि, ICICI बैंक के कार्ड से फोन खरीदने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर आपको इस फोन के साथ मिल जाने वाला है। इसके साथ ही फोन पर आपको शानदार एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Redmi A1 के फीचर और स्पेक्स 

Redmi A1

Redmi A1 में फ्लैट एजेस और राउन्ड कॉर्नर हैं। फोन के पिछले हिस्से में एक चौकोर आकार का कैमरा बंप है जिसमें 8MP का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर है। इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन पिछला हिस्सा काले, हरे और नीले रंग में आता है। डिवाइस के फ्रंट में एक 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले है जिसमें एक टियरड्रॉप नॉच है। इसके अंदर आपको एक 5MP का सेल्फी शूटर मिलता है। फोन में आपको MediaTek Helio A22 SoC, LPDDR4x RAM, eMMC 5.1 स्टोरेज और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 नई वेब सीरीज

आपको एंड्रॉइड 12 सॉफ्टवेयर, डुअल VoLTE सिम, 512GB तक की स्टॉरिज मिल रही है, इसके अलावा आप इस स्टॉरिज को आप बढ़ा भी सकते हैं, इसके अलावा आपको फोन में आपको एक 3.5mm जैक और फोन के साथ FM रेडियो मिलता है।

Redmi 11 Prime 4G और 5G के स्पेक्स और फीचर 

Redmi 11 Prime 5G को सिल्वर, ग्रीन और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है जबकि Redmi 11 Prime 4G पर्पल, ग्रीन और ब्लैक कलर में आता है। दोनों फोन में 6.58-इंच FHD+ 90Hz LCD डिस्प्ले है।

यह भी पढ़ें: iPhone 14 के लॉन्च के बाद iPhone 13 Pro, iPhone 12 mini हुए बंद, ये है कारण

दोनों के रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है जबकि फ्रंट में दोनों वेरिएंट में 8MP का सेल्फी शूटर है।

4G Redmi 11 Prime मीडियाटेक हीलियो G99 SoC के साथ आता है, और 5G मॉडल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC के साथ आता है। मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज तक जाता है। दोनों में 5000mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग स्पीड (बॉक्स में शामिल 22.5W अडैप्टर) को सपोर्ट करती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo